यूपी – फौजी की पिटाई का मामला: एसपी ने चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज, सीओ करेंगे जांच; अन्य दोषियों पर भी होगी कार्रवाई – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में घुरवारा चौकी के अंदर रिटायर फौजी इंदल सिंह को पीटने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में रविवार को घुरवारा चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया। प्रकरण की विवेचना डलमऊ कोतवाली के बजाय अन्य थाने से कराई जाएगी। साथ ही पुलिस कर्मियों की ज्यादती की जांच सीओ सदर अमित सिंह को सौंपी गई है। 

इंडियन वेटरंस आर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष एसपी मिश्रा, सदस्य उमाशंकर सिंह, सीके शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से मिला। चौकी के अंदर रिटायर फौजी के साथ की बर्बरतापूर्ण की गई पिटाई पर नाराजगी जताई। सभी ने चौकी प्रभारी हिमांशू मलिक के खिलाफ कार्रवाई करने और डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर की भूमिका की जांच कराने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः- 
खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत; पढ़ें टाइम टेबल और रूट चार्ट


चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया

इस दौरान एसपी ने पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि रिटायर फौजी व उसके परिवार के साथ अन्याय नहीं होगा। इस पर पदाधिकारियों का गुस्सा शांत हुआ। एसपी ने बताया कि रिटायर फौजी के साथ पिटाई के मामले में चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है। जल्द ही चौकी पर नए दरोगा की तैनाती होगी। डलमऊ कोतवाली के बजाय इस मामले की विवेचना दूसरे थाने से कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि, किसी तरह के आरोप प्रत्यारोप न हों। 
 


सीओ सदर से कराई जा रही जांच

रिटायर फौजी के परिवार के जिन लोगों के नाम फर्जी एफआईआर में लिखा दिए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा। घुरवारा चौकी में हुए बवाल के लिए कौन दोषी है? इसकी जांच सीओ सदर से कराई जा रही है। सीओ की जांच रिपोर्ट में अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सामने आई तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। घर पर पुलिस जाकर किसी को परेशान नहीं करेगी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत
 


यह था मामला

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेंदुरामऊ गांव निवासी एवं रिटायर फौजी इंदल सिंह के बेटे चाहत सिंह और घुरवारा निवासी राकेश सोनकर के बेटे शनिराज के बीच बृहस्पतिवार की शाम किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर चौकी ले आई थी। 
 


आरोप है कि रिटायर फौजी ने साथियों के साथ पहुंचकर पुलिस कर्मियों पर पिस्टल तानने के साथ जानमाल की धमकी दी थी। बाद में रिटायर फौजी की चौकी के अंदर पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की गई थी। प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में पुलिस ने रिटायर फौजी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ेंः- अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार: बोले- भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का अपनाया जा रहा हर हथकंडा
 


वीडियो खोल रहे पुलिस की ज्यादती की कहानी

चौकी में फौजी के साथ ज्यादिती के वीडियो में सामने आए हैं। यह पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह रिटायर फौजी के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि फौजी को बचाने के लिए लाल शर्ट पहने एक व्यक्ति ने पुलिस के कॉलर भी पकड़ा। लेकिन, कोई असर नहीं हुआ। पुलिसकर्मी रिटायर फौजी को जबरन घसीटते हुए चौकी के अंदर ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रिटायर फौजी के घर जाकर भी उत्पात मचाया। 
 


लखनऊ तक पहुंची मामले की गूंज

फौजी की पिटाई की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। मामले में सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करके सरकार को घेरा। इसके बाद विपक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था को मुद्दा को बना रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News