यूपी – बदलते मौसम का असर: वाराणसी में तीन दिन बाद पूरी क्षमता से खुली सरकारी अस्पतालों की OPD, 4900 लोग पहुंचे – INA
Table of Contents
बदलते मौसम के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी तीन दिन बाद पूरी क्षमता के साथ सोमवार को खुली। शुक्रवार को सार्वजनिक और शनिवार को दशहरा के अवकाश की वजह से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी चली। जबकि रविवार को अवकाश की वजह से बंदी रही।
सोमवार को मंडलीय अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर से लेकर जांच और दवा काउंटर तक मरीजों की कतार लगी रही। सोमवार को मंडलीय और जिला अस्पताल में 4900 लोगों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया।
फिजिशियन की ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीज पहुंचे तो बाल रोग विभाग में मौसमी बीमारी से परेशान बच्चों को दिखाने पहुंचे। उधर बीएचयू अस्पताल में शनिवार को ओपीडी बंद रही। सोमवार को यहां भी मरीजों की भीड़ देखने को मिली।सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलती है।
बीएचयू में मरीजों से भरा रहा ओपीडी हॉल, जांच काउंटर पर भी लाइन