यूपी- बदायूं: ऑटो चलाते हुए बनाने लगा रील्स, खंभे से टकराया सिर, मौत – INA

रील्स बनाने के लेकर आए दिन हादसे की खबर सामने आती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला है उत्तर प्रदेश के बदायूं का, जहां एक ऑटो ड्राइवर का सिर हाइवे किनारे बने बिजली के खंभे से टकरा गया. उझानी में हुई इस घटना से ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसे आनन-फानन में सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ऑटो चालक की मौत की सूचना मिलने पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऑटो ड्राइवर घनश्याम को काफी समय से रील्स बनाने का शौक था. अपने इसी शौक को पूरा करने के दौरान मथुरा-बरेली हाइवे पर ये हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

रामलीला बुकिंग में काम कर रहा था

घनश्याम काफी समय से ऑटो चलाया करता था. इन दिनों वो रामलीला देखने जाने वाले लोगों की बुकिंग के जरिए काम कर रहा था. घटना वाले दिन उसने अपनी ऑटो में कुछ सवारी को बैठाया और ऑटो चलाकर आने लगा. रास्ते में उसने अपने रील्स बनानी शुरू कर दी. वो जैसे ही अब्दुल्लागंज के पास पहुंचा, उसका सिर वहां के एक बिजली के खंभे से टकरा गया. इस हादसे में वो बुरी तहर घायल वो गया. उसकी ऑटो में भी जोर की टक्कर लगी. हालांकि, ऑटो में बैठे लोगों घनश्याम को घायल हालत में अस्पताल पहुंचया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घनश्याम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज जिले के गांव गुरसहायगज का रहने वाला था घनश्याम. उसकी उम्र तकरीबन 21 साल की थी. वो पिछले तीन सालों से उझानी के जोरापारवाला गांव में रहकर ऑटो चलाने का काम करता था. ऑटो चलाने के काम के लिए वो अपने मौसा राजवीर यहां रहने लगा था. उसके ऑटो को गांव के ही कुछ लोगों ने रामलीला देखने के लिए बुक किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News