यूपी- बरेली: गेट तोड़कर खोला बाथरूम, अंदर पड़ी थी बहू की लाश… 5 दिन पहले हुई थी शादी – INA

यूपी के बरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नवविवाहिता की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से मौत हो गई. नवविवाहिता 5 दिन पहले ही शादी होकर अपने ससुराल आई थी. गीजर ब्लास्ट की खबर होते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी गांव निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी. बुधवार को दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन बहुत देर रात तक बह नहीं निकली. पति दीपक ने दामिनी को कई बार आवाज दी, लेकिन दामिनी ने ना तो दीपक की बातों का जवाब दिया और ना ही बाथरूम का गेट खोला.

गीजर फटने से हुई मौत

गेट नहीं खोलने का पता चलते ही पूरे घर के लोग घबरा गए. सभी ने दामिनी को खूब आवाज दी, लेकिन फिर भी गेट नहीं खुला. परिजनों को किसी अनहोनी होने को लेकर चिंता होने लगी. परिजनों ने बाथरूम का गेट तोड़ दिया. गेट के टूटते ही सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. ससुरालवालों ने देखा कि बहू दामिनी फर्श पर बेहोश पड़ी हुई है और गीजर भी फट पड़ा है. परिजन तुरंत दामिनी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ससुरालवालों को कहना है कि दामिनी की मौत गीजर फटने की वजह से हुई है. वहीं, मेडिकल कॉलेज की सूचना पर पहुंची भोजीपुरा थाना पुलिस ने दामिनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले को लेकर SI देवेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों से मौत को लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना का पता चलते ही मायके वाले भी पहुंच गए है. प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि नहाते समय गीजर फटने को मौत का कारण बताया जा रहा है. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के सही कारणों का पता अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News