यूपी – बरेली में छात्रा की मौत: हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई थी वाटर पार्क, स्विमिंग पूल में डूबकर गई जान – INA

हल्द्वानी के केवीएम स्कूल से टूर पर बरेली स्थित फन सिटी आई 12वीं की छात्रा अंजली की हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि स्लाइडिंग स्विमिंग पूल से पानी में आकर गिरी अंजली (17) डूब गई। बरेली के अस्पताल में उसे मृत घोषित किए जाने के बाद शव हल्द्वानी ले परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कुमाऊं रेजिमेंट में नायब सूबेदार पद पर तैनात राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर में तैनात हैं। उनका परिवार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयसिंह भगवानपुर इलाके की नैनी व्यू कॉलोनी में रहता है। अंजली के अलावा परिवार में पत्नी सरिता और बेटा हिमांशु (10) हैं। हिमांशु भी हीरानगर स्थित केवीएम में ही कक्षा पांच में पढ़ता है।

स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी, रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में चार बसों से कक्षा नौ से 12वीं तक के ढाई सौ बच्चे फन सिटी घूमने गए थे। वहां अचानक पानी में गिरने पर अंजली डूब गई।


छात्रा को लेकर हल्द्वानी चले गए परिजन 
सहेलियों व शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में इलाज के लिए बरेली में ही निजी अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि अस्पताल संचालक का दावा है कि उपचार से अंजली को कुछ आराम मिला। इसके बाद इज्जतनगर थाना पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और फिर उसे लेकर हल्द्वानी चले गए।

परिजन बोले- बिल्कुल स्वस्थ थी छात्रा
अंजली के मौसा मोहन सिंह ने बताया कि सुबह घर से गई थी, तब वह बिल्कुल स्वस्थ थी। स्कूल से फन सिटी गई। परिजनों ने बताया कि अंजली को कोई फोबिया नहीं था। वह तो सुबह सबसे पहले नहाकर ही दूसरे कामों में लगती थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी। 

स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। हादसे के बाद छात्रा को बरेली में पहले पॉली क्लीनिक, फिर मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई थी। अगर परिजन चाहें तो फन सिटी से सीसीटीवी फुटेज मंगा सकते हैं। – मंजुल भंडारी, प्रबंधक, केवीएम स्कूल


घरवाले बोले- अंजली की इरादतन हत्या की गई
चिल्ड्रन डे पर स्कूल दूर पर गई अंजली की मौत ने स्कूल प्रबंधन को बुरी तरह घेर दिया है। पिता राजेंद्र सिंह रावत ने मुखानी थाने में तहरीर देकर सीधे-सीधे स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

उनका कहना है कि जब उनकी कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया तो स्कूल वाले अंजली का शव एंबुलेंस में ही छोड़कर भाग गए। इस मामले में पूरे दिन स्कूल प्रबंधन और पुलिस की तरफ से बचाव वाले बयान आते रहे। मुखानी थाना पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और थाने में तहरीर दी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science