यूपी- बहन ने जताई हत्या की आशंका, जानिए एनकाउंटर के बाद कैसी है सरफराज और तालीम की हालत – INA

बहराइच हिंसा के पांच आरोपियों को पुलिस ने नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी सरफराज और तालीम पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं. वहीं तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है. हिंसा के आरोपी सरफराज और तालीम का इलाज चल रहा है. इसी बीच सरफराज की बहन रुखसार के एक के बयान ने एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

जिस अब्दुल हमीद पर रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उसकी बेटी रुखसार ने बताया कि बीते बुधवार की शाम चार बजे पिता अब्दुल हमीद, भाई सरफराज, फहीन और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था. उसके पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है. किसी के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. थाने से भी खबर नहीं दी जा रही है. रुखसार ने कहा कि उसे पिता अब्दुल हमीद और भाई सरफराज के एकांउटर का शक है. उसे डर है कि दोनों का एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है.

ADG अमिताभ यश ने दी जानकारी

बता दें कि रुखसार के बयान के कुछ देर बाद ही सरफराज के एनकाउंटर की खबर सामने आई. ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि नेपाल सीमा के पास हुए एनकांउटर में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जबकि तीन अन्य आरोपी भी हिंसा से ही जुड़े हुए हैं. ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि सरफराज और तालीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस एनकाउंटर में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनकी पहचान मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मोहम्मद तालीम और मोहम्मद सरफराज की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लग गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिला अस्पताल रेफर किए गए दोनों आरोपी

वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हमारे यहां दो लोगों को पुलिस लेकर आई थी. एक का नाम सरफराज था और दूसरे नाम मोहम्मद तालीम था. डॉक्टर ने बताया कि सरफराज के दाएं पैर में गोली लगी है, जबकि मोहम्मद तालीम के बाएं पैर में गोली लगी है. दोनों की हालत स्थिर है. किसी तरह खतरे की बात नहीं है. अस्पातल में दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News