यूपी- बहराइच हिंसा: टियर गैस गन नहीं चला पाए थे CO, हुआ पथराव तो भाग कर बचाई थी जान, आगजनी-लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार – INA

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई. अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तत्कालीन सीओ दंगाइयों को काबू करने के लिए टियर गन नहीं चला सके. वह सिपाहियों को डांटते नजर आए. हिंसा कर रही भीड़ ने उनपर भी पथराव कर दिया. सीओ ने पास के घर में छिपकर अपनी जान बचाई. इस बीच बेकाबू भीड़ पुलिस के सामने ही आगजनी और तोड़फोड़ करती रही.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने मीडिया के कैमरे पर हिंसा करने की बात स्वीकार की थी. वहीं, आरोपियों ने हिंसा करने के लिए पुलिस द्वारा दो घंटे छूट दिए जाने का जिक्र भी किया था. दोनों आरोपी प्रेम कुमार मिश्रा और सबूरी मिश्रा ने कैमरे पर कबूल किया था कि वे हिंसा में शामिल थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हिंसा के दिन भीड़ ने पुलिस के सामने एक समुदाय विशेष के घर-मकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इस बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हालात को संभालने के लिए खुद एडीजी अमिताभ यश को मैदान में उतरना पड़ा था.

सीओ नहीं चला पाए टियर गैस गन

महाराजगंज में हुई हिंसा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि आगजनी और पथराव कर रही भीड़ को काबू करने के दौरान तत्कालीन सीओ रुपेश गौड़ टियर गैस गन नहीं चला पाए थे. वह सिपाहियों से घबराई हुई आवाज में चिल्लाते नजर आए. उनसे निशाना लगाने के बाद टियर गैस गन नहीं चल पाई थी. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो उन्हें बराबर घर के अंदर भागकर जान बचानी पड़ी थी. इलाके को आग के हवाले कर रहे दंगाईयों ने पुलिस पर पथराव किया था.

हिंसा स्वीकार करने वाले आरोपी भेजे जेल

पुलिस ने हिंसा में शामिल दोनों आरोपी प्रेम कुमार मिश्रा और सबूरी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कैमरे पर कबूल किया था कि वे हिंसा में शामिल थे. उन्होंने ये भी कहा था कि हिंसा के लिए पुलिस ने उन्हें छूट दी थी. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने उनके दावों को खारिज कर दिया था. बहराइच की एसपी वृन्दा शुक्ला ने बताया कि प्रेम कुमार मिश्रा और सबूरी मिश्रा, सालिकपुरवा गांव के निवासी हैं और उन्होंने 14 अक्टूबर को महराजगंज में हुई आगजनी, लूटपाट और पथराव की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

महाराजगंज में भड़क गई थी हिंसा

13 अक्टूबर को बहराइच के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच दो गुटों में पथराव हुआ. यात्रा में शामिल रामगोपाल मिश्रा दूसरे समुदाय के मकान की छत पर चढ़ गया और उसने वहां लगा धर्म विशेष का झंडा नोचकर फेंक दिया और वहां भगवा झंडा लगा दिया. इस पर फायरिंग की घटना हुई और रामगोपाल की मौत हो गई. उसके बाद हिंसा भड़क गई. गुस्साई भीड़ ने दूसरे समुदाय के घरों और दुकानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ और आगजनी की.

भीड़ ने की थी आगजनी और तोड़फोड़

हिंसा दूसरे दिन तब और ज्यादा भड़की जब हजारों की भीड़ मृतक रामगोपाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ी. भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में लाठी-डंडे थे. पुलिस के सामने भीड़ इकट्ठा होती रही. उसके बाद बेकाबू भीड़ ने कई घंटों तक पूरे इलाके में अराजकता फैलाई. महाराजगंज और आसपास के इलाकों में दूसरे समुदाय के घरों में आग लगा दी गई. अस्पताल और बाईकों के शोरुम फूंक दिए. देर शाम बामुश्किल हिंसा फैलाने वाली भीड़ पर काबू पाया जा सका.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science