यूपी- भदोही MLA की फरार पत्नी ने इलाहाबाद HC में दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी, 21 नंवबर को सुनवाई – INA

भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या का मामले में सीमा बेगम की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बता दें कि जेल में बंद विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेगम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी.

याचिकाकर्ता सीमा बेगम के वकील ने सपप्लिमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से दो दिन का समय मांगा है. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.

दरअसल 14 सितंबर 2024 को भदोही जिले के भदोही थाने में एसआई हरदत्त पांडेय की तहरीर पर सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी, बेटे के खिलाफ नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराने और उसको आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.

नाबालिग नौकरानी 9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में मृत पाई गई थी. इस मामले में विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और दोनों जेल में बंद हैं. भदोही पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर किया था.

वहीं विधायक की पत्नी सीमा बेगम अब तक फरार चल रही है. कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस ने सीमा बेगम के खिलाफ धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें विधायक की पत्नी सीमा बेगम की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश है. जिला अदालत के आदेश के बाद सोमवार को नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या मामले में फरार सीमा बेगम की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है.

बता दें कि सपा विधायक जाहिग बेग प्रयागराज के नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है जबकि उनकी पत्नी सीमा की तलाश जारी है. पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने एक और नाबालिग नौकरानी को विधायक के घर से मुक्त कराया था. इस मामले की सुनवाई जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science