यूपी- मथुरा की रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, अफसर समेत 10 कर्मचारी झुलसे; हालत गंभीर – INA

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ. मथुरा की रिफाइनरी में ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. आग से रिफाइनरी में काम कर रहे 1 अफसर और 10 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई. वहीं गंभीर रूप से झुलसे सभी 10 कर्मचारियों को मथुरा हायर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

यह हादसा तब हुआ, जब मंगलवार रात करीब आठ बजे रिफाइनरी के ABU प्लांट में शटडाउन के बाद स्टार्टअप एक्टिविटी की जा रही थी. इसी दौरान प्लांट में फर्निश फटने से भीषण आग लग गई. आग से मौके पर प्लांट में काम कर रहे 10 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए आनन-फानन में मथुरा के हायर सेंटर ले जाया गया. यहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

काफी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज

घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र में हुई. रिफाइनरी के ABU प्लांट में हुए ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद रिफाइनरी में चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर ABU प्लांट से बाहर गए और अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी. आनन-फानन में इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.

रिफाइनरी में काम कर रहे 3 कर्मचारियों की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर टेंडर की मदद से आग बुझानी शुरू की. आग पर थोड़ा काबू पाने के बाद फायर टीम ABU प्लांट के अंदर दाखिल हुई. टीम ने देखा तो वहां कुछ लोग झुलसे पड़े थे. आनन-फानन में उनको बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया. फायर टीम ने कुल 10 लोगों को प्लांट के अंदर ने निकाला था. इनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

एक दिन पहले वडोदरा की रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी थी आग

एक दिन पहले गुजरात के वडोदरा जिले के कोयली में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. गनीतम रही कि आग से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू में पा लिया था. आग इतनी भयानक थी कि रिफाइनरी से धुएं का गुबार उठ रहा था. धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science