यूपी- मथुरा में एक और मर्डर से सनसनी, कुल्हाड़ी से काट कर हुई दूध कारोबारी की हत्या – INA

उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब यहां मुरसान हाथरस के रहने वाले युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है. बदमाश कुल्हाड़ी भी मौके पर छोड़ गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और कुल्हाड़ी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

आरोपियों की धरपकड़ के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. मथुरा पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हाथरस में मुरसान निवासी पंकज के रूप में हुई है. पंकज यहां गांव नंगला धनुआ में अपने मामा के घर रहता था और यहीं पर दूध का कारोबार करता था. उसका शव शनिवार की देर रात महावन थाना क्षेत्र के गांव कारव लक्ष्मी नगर रोड पर मिला है. वारदात की सूचना मिलने पर एसएसपी खुद डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

सर्विलांस से मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए साइबर एक्सपर्ट के अलावा पुलिस की अलग अलग चार टीमों का गठन किया है. साइबर एक्सपर्ट की टीम सीसीटीवी और मोबाइल नेटवर्क खंगाल रही है. वहीं पुलिस की अन्य चार टीमें मैन्यूअल सर्विलांस की मदद से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है. घटना स्थल पर मौका मुआयना के बाद एसएसपी ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 26 साल है. अपनी मां के साथ वह अपने मामा के घर में रहता था और रोजी रोटी के लिए दूध का कारोबार करता था. हमेशा की तरह शनिवार की देर रात भी वह शहर से दूध बेचकर घर लौट रहा था.

एक्सप्रेस वे के पास की वारदात

एक्सप्रेस वे की माइलस्टोन 115 के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक वारदात के काफी देर तक वह सड़क पर ही गिर कर तड़पता रहा था, लेकिन समय रहते मदद नहीं मिल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई. बता दें कि महावन थाना क्षेत्र में ही पिछले दिनों एक युवक का शव मिला था. इस युवक का गला बदमाशों ने काट दिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन अब तक इस मामले में भी कोई सुराग नहीं मिला है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science