यूपी- महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद गौतम अडानी के आएंगे अच्छे दिन? धारावी से लेकर अडानी इंटरप्राइजेज पर दिखेगा असर – INA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. भले ही अभी ये तय ना हो कि राज्य में चीफ मिनिस्टर के तौर पर कौन शपथ लेगा? यहां एक सवाल और भी है, वो ये कि इस जीत के बाद क्या गौतम अडानी के अच्छे दिन आएंगे? ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योकि गौतम अडानी चुनाव के दौरान एक प्रमुख मुद्दा थे. जिसे विपक्ष ने भुनाने की कोशिश की थी. विपक्ष के नेताओं ने तो यहां तक कह डाला था कि अगर उनकी महाराष्ट्र में सरकार बनी तो अडानी के तमाम प्रोजेक्ट्स को कैंसल कर दिया जाएगा. जिसमें धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट काफी अहम हैं.

इसके अलावा अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से आई रिपोर्ट और गिरफ्तारी वॉरंट की खबर के बाद गुरुवार को शेयरों में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को रिकवरी जरूर हुई, लेकिन शेयरों में गिरावट जारी रही. महायुति की सरकार बनने के बाद क्या इन शेयरों में भी इजाफा देखने को मिलेगा? आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर महाराष्ट्र की जीत गौतम अडानी के लिए क्यों अहम बन गई है और इसका फायदा गौतम अडानी को कैसे मिल सकता है?

महाराष्ट्र में महायुति जीत, फोकस में अडानी के शेयर

सोमवार को शेयर बाजार जब ओपन होगा तो अडानी ग्रुप के शेयर फोकस में रहेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है महाराष्ट्र में महायुति यानी बीजेपी की अगुवाई में मिली जीत का असर गौतम अडानी के शेयरों में देखने को मिल सकता है. अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड, अडानी पॉवर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अंबूजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. उससे पहले गुरुवार को न्यूयॉर्क से आई खबर के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं शुक्रवार को कंपनियों के शेयरों में रिकवरी तो जरूर देखी गई, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. सोमवार को अडानी के शेयरों में तेजी का माहौल बनता हुआ दिखाई दे सकता है.

धारावी प्रोजेक्ट पर बड़ी राहत

वहीं महायुति की जीत के बाद अडानी को धारावी प्रोजेक्ट पर बड़ी राहत मिल गई है. जैसा कि हमने आपको बताया कि गौतम अडानी को धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट देने का मुद्दा पूरे चुनाव में गर्माया रहा. राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे लगातार गौतम अडानी को केंद्र में रखकर राज्य और केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आए थे. जिस तरह के नतीजे महायुति के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि धारावी के मामले में आम लोगों को अडानी से कोई दिक्कत नहीं है. आने वाले दिनों में धारावी प्रोजेक्ट पर गौतम अडानी तेजी के साथ काम शुररू कर सकते हैं. ये कुल प्रोजेक्ट 20 हजार करोड़ रुपए का है. जिसमें 80 फीसदी स्टेक गौतम अडानी का है. जबकि 20 फीसदी की हिस्सेदारी है. जिसके पहले फेज में करीब 5,100 करोड़ रुपए खर्च होगा.

दो दिनों में दौलत में कितनी आई गिरावट

गुरुवार और उसके बाद शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आने की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलेलियर्स इंडेक्स आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी को दो दिनों में 14.7 अरब डॉलर यानी 1.24 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके बाद गौतम अडानी की कुल दौलत 70.8 अरब डॉलर हो चुकी है. जिसकी वजह से गौतम अडानी की दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं. सोमवार को जब शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलगी तो अडानी की दौलत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसका मतलब है कि महायुति की जीत गौतम अडानी के लिए काफी बड़ी हो गई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science