यूपी – महिला से नजदीकियां पड़ी भारी: पति ने सिपाही को पत्नी संग कमरे में रंगेहाथ पकड़ा, सिपाही निलंबित – INA
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की जमालपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को महिला से नजदीकियां भारी पड़ गई। महिला के पति ने सिपाही को 20 अक्तूबर को घर में पकड़ लिया। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में सिपाही को एसएसपी स्तर से निलंबित कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र के जमालपुर के रहने वाले एक युवक का पूर्व में रुपयों की वसूली को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। युवक की पत्नी शिकायत लेकर जमालपुर चौकी गई। जहां महिला का वहां तैनात सिपाही प्रवेश कुमार से संपर्क हो गया। युवक के काम के सिलसिले में शहर से बाहर चले जाने के बाद सिपाही अक्सर महिला के घर आने लगा। किसी तरह युवक को इसकी जानकारी हो गई।
युवक 20 अक्तूबर को अलीगढ़ आ गया। पहले उसने सिपाही की रैकी की। जैसे ही सिपाही महिला से मिलने उसके घर पहुंचा तभी युवक वहां आ गया और दोनों को एक साथ पकड़ लिया। युवक ने हंगामा किया तो सिपाही प्रवेश कुमार वहां से भाग गया। हालांकि इस संबंध में युवक की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है। उधर, मामले की जानकारी होने पर सिपाही प्रवेश कुमार को एसएसपी स्तर से निलंबित कर दिया गया है।