यूपी- ‘माता दुर्गा और भगवान शिव की तस्वीर लगाकर…’ युद्ध के बीच इजराइल में नौकरी कैसे कर रहे UP के युवा? – INA

मिडिल इस्ट में इजराइल को दोतरफा हमले का सामना करना पड़ रहा है. हमास और हिजबुल्ला के साथ वह दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के भदोही के कई लोग इजराइल में नौकरी कर रहे हैं. युद्ध के बीच, उन्होंने बताया है कि आखिर इजराइल वे कैसे रह रहे हैं? वहां के हालात क्या हैं?

भदोही के ज्ञानपुर के बैराखस के रहने वाले लालधर विश्वकर्मा ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य इजराइल में कारपेंटर का काम कर रहे हैं और वीडियो कॉलिंग से बताते हैं कि वे सुरक्षित हैं. वहां पर किसी तरह की कोई चिंता वाली बात नहीं है. रामलाल विश्वकर्मा ने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य इजराइल गए थे और वे वहां मस्ती से काम कर रहे हैं. उनके कमरे में 4 अन्य लोग भी हैं, वो सब भी अच्छे से काम कर रहे हैं.

इजराइल में कैसे काम कर रहे?

भदोही के चंदन कुमार मौर्या ने बताया कि इजराइल में कारपेंटर का काम कर रहे दोस्तों ने वीडियो कॉलिंग से बताया कि वे वहां आनंद पूर्वक काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने कमरे में माता दुर्गा और भगवान शिव की तस्वीर लगाकर पूजा पाठ करते हैं, उसके बाद काम पर जाते हैं.

भारत सरकार की “राष्ट्रीय कौशल विकास निगम” (NSDC -नेशनल स्किल्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन) संस्था ने इजराइल की “जनसंख्या एवं आव्रजन प्राधिकरण” (PIBA -पॉपुलेशन, इमिग्रेशन एंड बॉर्डर अथॉरिटी) संस्था के साथ समन्वय स्थापित किया है, जिससे भारतीय कारीगरों को इजराइल में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. एनएसडीसी और पीआईबीए का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास है और यह निजी तथा सरकारी साझेदारी में काम करने वाली एक इकाई है जो कुशल कारीगरों को रोजगार दिलाने के लिए काम करती है.

भारत सरकार ने भारतीय कारीगरों को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं. इनमें से एक पहल है “स्किल इंडिया” अभियान, जिसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है. इसके अलावा, सरकार ने विदेशों में काम करने वाले भारतीयों के लिए “प्रवासी भारतीय केंद्र” स्थापित किया है, जो उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए भी काम करता है. भारत से इजराइल गए कारीगरों को इस योजना के तहत आने जाने और रहने के लिए साफ सुथरा और वातानुकूलित बढ़िया फ्लैट (कमरा) मिलता है यहां उनके भोजन की व्यवस्था उन्हें खुद करनी होती है.

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया

भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले के 7 लोग इजराइल भेजे गए हैं और भारत सरकार उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनएसडीसी की पहल से भारतीय कारीगरों को इजराइल में रोजगार के अवसर मिले हैं. विदेशों में कुशल कारीगरों को ज्यादा मेहनताना मिलता है और ओवर टाइम करने पर अलग से मिलता है. जेपी सिंह ने बताया कि भदोही के कारीगर इजराइल में अपना काम करते हुए सुरक्षित हैं और इजराइल में रह रहे कारीगरों को और उनके परिजनों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है कि इजराइल में रह रहे प्रवासी भारतीयों को युद्ध से कोई नुकसान नहीं होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science