यूपी- ‘मारो उसे, ये उस समुदाय का है…’ स्कूटी टकराने पर दबंगों ने कर दिया हमला, हालत गंभीर – INA
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्कूटी से स्कूटी टकराने पर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की सड़क पर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. गाड़ी टकराने को लेकर हुई कहासूनी और विवाद के चलते दबंगों व्यक्ति के चेहरे पर दाढ़ी देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शख्स को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई किए जाने की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता समेत समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. सपा नेता ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा ये सरकार नफरत की राजनीति करके सत्ता में बने रहना चाहती है. सपा नेता ने इस वारदात में भारतीय जनता पार्टी के लोगों के शामिल होने का भी आरोप लगाया हैं. वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने में जुटी है.
क्या है मामला?
अलीगढ़ जिले के थाना देहली गेट क्षेत्र में देर रात शाहजमल निवासी राशिद अपने बेटे के साथ बीमार बुजुर्ग पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहा था. रास्ते में राशिद की स्कूटी- दूसरी स्कूटी सवार दो युवकों से टकरा गई. राशिद ने बताया कि स्कूटी से स्कूटी टकराने को लेकर स्कूटी सवार दोनों दबंग युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर उसके बेटे के पास पहुंचे और उसके बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए.
विवाद को बढ़ता हुआ देख उसने अपने बेटे को समझा बूझकर घर भेज दिया. इस दौरान उन दोनों दबंग युवकों ने उसको पकड़ते हुए अपने दोस्तों को फोन कर एक दर्जन से ज्यादा दोस्तों को मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों ने उसको घेरकर गाली गलौज करते हुए कहा “ये दाढ़ी वाला इसको मार दो. इसके बाद दबंगों ने उसके ऊपर लात घुसो से हमला बोलते हुए जमीन पर गिरकर उसके चेहरे पर लात घूंसे बरसाते हुए मारपीट कर बेरहमी से जमकर पिटाई की.
भागकर बचाई जान
रशीद ने बताया कि दबंगों ने पिता के इलाज के लिए उसकी जेब में रखें 20 हजार नगद रुपये और मोबाइल भी चोरी कर लिए. ऐसे में किसी तरह उसने दबंगों के चंगुल से अपनी जान बचाकर मौके से भागकर पुलिस स्टेशन जाकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
Source link