यूपी- मिल गया ‘संतोष’… सांप के काटने के बाद भी सपेरा पकड़े रहा फन, पल भर में ही चली गई जान – INA

सांप के साथ खेल खेलना कभी-कभी इंसानों के लिए भारी पड़ जाता है और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. ताजा मामला यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर का है. यहां एक सांप को पकड़ने गए सपेरे को सांप ने डस लिया, जिससे वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में गांव वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खास बात यह है कि सांप के फन पर सपेरे ने हाथ रख कर कहा कि वो तो इन जैसे को पल भर में ही पकड़ लेता है, लेकिन इसी दौरान मौका पाते ही सांप ने उसे डस लिया और वहां से भाग गया.

सांप और सपेरे के बीच जंग और मौत की यह घटना लहचूरा थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव की है. जानकारी के अनुसार, गांव के ही एक मंदिर में संतोष (35) रहता था. संतोष आसपास के गांवों से जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था. गांव वाले भी उसको इस काम के लिए पैसे दे दिया करते थे, जिससे वह अपना-गुजर बसर करता था. बीते बुधवार को सैपुरा गांव में एक घर सांप निकल आया था. जब इस बात की जानकारी संतोष को लगी तो वह आनन-फानन में उस घर पहुंच गया.

डर लगता होता तो पकड़ते ही क्यों?

संतोष ने सांप का रेस्क्यू भी कर लिया और उसे डिब्बे में बंद कर दिया, लेकिन इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिससे संतोष काल के गाल में समा गया. दरअसल, सांप को पकड़ने के बाद संतोष उसे मंदिर पर लेकर पहुंचा और सांप को डिब्बे से निकाल कर उसके साथ खेलने लगा. संतोष ने सांप की पूंछ को पैर से दबाकर कहा कि थोड़ा इसे खिलाता हूं, फिर ये तेज फन निकालेगा. इसी बीच एक महिला कहती है कि आपको सांप से डर नहीं लगता. इस पर संतोष ने कहा कि डर लगता होता तो पकड़ते ही क्यों?

काटने के बाद भी सांप को छेड़ता रहा सपेरा

संतोष और सांप के बीच खेल चल रहा होता है. कभी सांप अपना फन ऊपर उठा लेता तो कभी संतोष उसके फन पर हाथ फेरता. इसी बीच सांप संतोष के हाथ में काट लेता है. फिर भी वह नहीं रुकता और सांप को छेड़ता रहता है. सांप के काटने के बाद एक बार फिर उससे कहता है कि काटना हो तो फन निकाल लो, बाद में फन मत निकालना, क्योंकि बाद में तुम इस लायक नहीं रह जाओगे. इसी बीच सांप का जहर संतोष के शरीर में फैल जाता है और वह बेहोश होकर गिर पड़ता है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं सैपुरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जब वह सांप को लेकर मंदिर में पहुंचा तो जहर निकालने लगा. इसी दौरान संतोष को सांप ने डस लिया. हम लोग आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science