यूपी- मीठी गोली देकर आश्रम का सेवादार दो लड़कियों से कर रहा था गंदा काम, 8 महीने बाद ऐसे खुली पोल… मचा बवाल – INA

बुलंदशहर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आश्रम के सेवादार ने नाबालिग लड़कियों से रेप किया. दोनों लड़कियां सत्संग भवन में खेलने जाती थीं. जानकारी के मुताबिक सेवादार पिछले 8 महीने से दोनों बच्चियों के साथ गलत काम कर रहा था. सेवादार पहले प्रसाद की मीठी गोलियों के नाम पर नशीली दवाएं खिलाता था, जिसके बाद जब वह बेहोश हो जाती थीं, तो वह उनके साथ रेप करता था.

Table of Contents

जानकारी के मुताबिक मामला तब खुला जब एक मानसिक रूप से कमजोर बच्ची के पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद जांच में वह प्रेग्नेंट निकली. प्रेग्नेंसी के पता चलते ही परिजन ग्रामीणों को लेकर आश्रम पहुंचे और जमकर हंगामा काटा. मामला खुलते ही आरोपी सेवादार फरार हो गया है.

रिपोर्ट में 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली बच्ची

घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची ने अपने घर वालों को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. ऐसे में इलाज करवाने के लिए उसके परिजन पास के अस्पताल ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली. इसके बाद परिजनों ने उससे पुछा तब जाकर उन्हें सेवादार की गंदी हरकत के बारे में पता चला.

पुलिस ने बताया कि सेवादार बुजुर्ग है, इस वजह से उसपर कोई शक भी नहीं करता था. साथ ही सत्संग में उसका व्यवहार सबसे इतना अच्छा था कि किसी हो इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि वो ऐसी हरकत कर सकता है. लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है. वहीं आरोपी सेवादार की तलाश की जा रही है.

कब हुई थी स्थापना?

राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना 1891 में पंजाब में अमृतसर के ब्यास में बाबा जैमल सिंह ने की थी. दुनिया के 90 देशों में राधा स्वामी सत्संग होते है. बाबा जैमल ने इसकी स्थापना धार्मिक संदेश देने के लिए की थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News