यूपी – मुरादाबाद प्रशासन की पहल: स्कूली वाहन चालकों के डीएल के साथ ही चरित्र की भी जांच, बच्चों से ली जाएगी फीड बैक – INA

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद जिले के सभी विद्यालयों में संचालित सभी प्रकार के वाहनों के चालकों एवं परिचालकों के डीएल के साथ चरित्र की भी जांच होगी। पुलिस के जरिये चालकों के चरित्र की जांच कराई जाएगी। एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक में यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। 

पुलिस के रिकाॅर्ड से पता चला कि जिले में सड़क हादसे बढ़े हैं, लेकिन मृत्यु दर कम हुई है। सड़क हादसों में घायलों का इलाज कराने के लिए अस्पतालों की जियो टैगिंग की गई है। अब 108 वाहन के चालकों से पता लगाया जाएगा कि वे कितने घायलों को अस्पतालों तक पहुंचा चुके हैं।

ई-रिक्शा से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। इस बारे में अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। नाबालिग बच्चे बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो उनके अभिभावकों से पूछताछ की जाएगी। तीन बार ऐसी गलती करने पर अभिभावकों का 25 हजार का चालान  किया जाएगा।


फ्लाईओवर का भेजा जाएगा प्रस्ताव

एनएचएआई जीरो प्वाइंट दलपतपुर में फ्लाईओवर बनाने के लिए एक प्रस्ताव डीएम के माध्यम से भेजेगा। इस मामले में पिछली बैठक में चर्चा हुई थी। वाहनों की गति को काबू में करने के लिए दलपतपुर में टेबल टॉप लगाया जाएगा ताकि वाहनों की गति को कम किया जा सके।

ओवरलोडिंग वाहनों की संख्या में जांच के कारण कमी पाई गई है, लेकिन एनएचएआई, पीआईयू टोल प्लाजा से निकलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों की सूची एआरटीओ (प्रवर्तन) को नियमित रूप से उपलब्ध कराएंगे। 


पुल पर चेकिंग के लिए कैमरे लगेंगे 

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जामा मस्जिद चौराहा से ताजपुर माफी पुल पर वाहन चेकिंग एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में स्मार्ट कैमरे लगाने के लिए स्मार्ट सिटी को डीएम निर्देश देंगे। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को एक-एक इंटरसेप्टर गाड़ी दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। बैठक में ब्लैक स्पॉट की भी समीक्षा की गई। 


अवैध वसूली का लगाया आरोप

सिटी ऑटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऑटो चालकों की समस्याओं को मुखर होकर उठाया। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश कुमार और कपिल त्यागी ने बैठक में कांठ केंद्र और डिलारी केंद्र में दलालों की सक्रियता के आरोप लगाए। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science