यूपी – मुरादाबाद में बड़ा हादसा: तार टूटने से बरात घर से लिफ्ट टूटी, चार कारीगर गंभीर रूप से जख्मी, मची चीख पुकार – INA
Table of Contents
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित बैंक्विट हॉल (बरात घर) की लिफ्ट का तार टूट गया। इससे सामान लेकर जा रहे कारीगर ऊपरी तल में जा रहे कारीगर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर शाम की है। बरात घर में वलीमा का आयोजन होना था। इसकी तैयारी में कारीगर लगे थे। यह लोग लिफ्ट से सामान लेकर ऊपरी भवन जा रहे थे।
इसी बीच तार टूट गया और लिफ्ट आकर नीचे गिरी। इसमें सुभाष विकास, सुमेर और अरशद को गंभीर चोट लगी हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।