यूपी – मुरादाबाद में मुफ्त वाईफाई: हर माह 6000 जीबी डेटा खर्च करते हैं महानगर के लोग, 35 स्थानों पर मिल रही सुविधा – INA

स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के 35 स्थानों पर प्रदान की जा रही फ्री वाईफाई की सुविधा का शहरवासी जमकर लाभ उठा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार शहरवासी हर महीने छह हजार जीबी से अधिक यानी प्रतिदिन 200 जीबी से ज्यादा सरकारी डाटा की खपत कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा खपत अकबर का किला क्षेत्र में हो रही है, जहां हर महीने 800 से 900 जीबी डाटा का इस्तेमाल मोबाइल उपभोक्ता कर रहे हैं।

वहीं, एमडीए पार्क, सर्किट हाउस, कमिश्नरी चौराहा और रोडवेज बस अड्डा क्षेत्र में कम खपत है। इन क्षेत्रों में हर महीने 200 से 500 एमबी की ही खपत ही हो रही है। अक्तूबर महीने की बात की जाए तो शहरवासियों ने कुल 6200 जीबी इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल किया है।

इसमें अकबर का किला, कांशीराम पार्क, कचहरी गेट क्षेत्र में लोगों ने 500 से 900 जीबी डाटा इस्तेमाल किया है। दूसरी ओर सर्किट हाउस, कमिश्नरी चौराहा, इंपीरियल तिराहा, एमडीए पार्क जैसे क्षेत्रों में इस सुविधा का लाभ बेहद कम लोगों ने उठाया है। 

हालांकि, इन क्षेत्रों में आसपास के दुकानदारों, युवाओं और राहगीरों को इस फ्री वाईफाई की सुविधा के बारे में जानकारी ही नहीं है। यहां तक की स्थानीय पार्षद को भी स्मार्ट सिटी की इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है, जबकि मार्च 2023 में नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा शुरू की गई थी।


ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ

जिन 35 स्थानों पर स्मार्ट सिटी की ओर से फ्री वाईफाई की सुविधा दी गई है, वहां 150 मी. की दूरी तक मोबाइल उपभोक्ता अपने फोन में रोजाना आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में वाईफाई ऑप्शन में जाना होगा। वहां पर एमएससीएल (MSCL) का नेटवर्क मिलेगा।

इस पर क्लिक करने के बाद स्वत: एक लिंक प्राप्त हो जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


इन स्थानों पर मुफ्त वाईफाई 

अकबर किला तिराहा, अमरोहा गेट, आजाद नगर पार्क, सर्किट हाउस गेट, कमिश्नरी चौराहा, जिला अस्पताल, राजकीय इंटर कॉलेज, जीआईसी चौराहा, इंपीरियल तिराहा, जामा मस्जिद चौराहा, कचहरी गेट, कांशीराम पार्क, केजीके डिग्री कॉलेज, लालबाग पुलिस चौकी, मंडी चौक, मानसरोवर पार्क, एमडीए पार्क, एमएचएससी पीतलनगरी, नवीन नगर मार्केट, पार्श्वनाथ प्लाजा, पीतलनगरी बस स्टैंड, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (बुद्धि विहार), आरएन इंटर कॉलेज, रामलीला ग्राउंड, रोडवेज हरपाल नगर, साईं मंदिर, सोनकपुर स्टेडियम, ट्रैफिक ऑफिस, विवेकानंद अस्पताल और विल्सोनिया डिग्री कॉलेज में मुफ्त वाईफाई की सुविधा है। हालांकि, कई जगहों पर स्पीड बेहद धीमी होने के चलते लोग इस सुविधा का लाभ नहीं पा रहे हैं। साथ ही डीआईजी ऑफिस, हिंदू कॉलेज, कांशीराम गेट, सेल्स टैक्स ऑफिस और टॉउन हॉल में प्रदान की गई यह सुविधा फिलहाल मेंटेनेंस कार्य के चलते ठप है।  


युवा इस सुविधा का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। जहां इंटरनेट स्पीड कम है, वहां सुधार के लिए एजेंसी से कहा गया है। यह सुविधा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मुफीद है, जो मुफ्त में पढ़ाई से संबंधित फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं। – एके मित्तल, मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News