यूपी – मुरादाबाद में सनसनीखेज वारदात: शराब खरीदने गए युवक की गला घोंटकर हत्या, शव की हालत देखकर पुलिस भी रह गई हैरान – INA
भोजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव प्लाट में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम बुला ली। मृतक की पहचान पड़ोसी गांव बीजना निवासी सतेंद्र यादव (30) के रूप में हुई।
सतेंद्र मंगलवार रात से गायब था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भोजपुरके क्षेत्र के बीजना निवासी सत्येंद्र कुमार मजदूरी का काम करता था। उसका बड़ा भाई राजवीर फैक्टरी में काम करता है। परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह को वह रोज की तरह मजदूरी करने गया था।
शाम को वह घर वापस आ गया। कुछ देर घर में रुकने के बाद वह दोबारा पड़ोसी गांव खानपुर चला गया था। खानपुर से शराब खरीदने के बाद वह गांव आ गया था। मंगलवार रात करीब 10:00 बजे तक उसे गांव में ही दिखा गया था।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे खानपुर स्थित एक प्लाट में उसका शव पड़ा था। उसके सिर, हाथ, पैर पर चोटों के निशान थे जबकि मुंह से खून बह रहा था। इसके अलावा उसके गले पर भी चोटों के निशान थे।
इसकी जानकारी मिलने पर मां फूलवती, भाई राजवीर, बहन कमलेश, प्रवेश एवं उपासना भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि मृतक के तहेरे भाई वीरू यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगा घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें हत्या कांड के खुलासे के लिए लगा दी गई हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।