यूपी – मौत से पहले का वीडियो: 'मैं बच्चों के साथ बहुत खुश था लेकिन…', दर्द बयां कर स्वास्थ्य कर्मी ने दी जान – INA

बरेली में स्वास्थ्य कर्मी नीरज वाल्मीकि ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने कहा है कि वह मकान खरीदकर फंस गए थे। दबंग पिता-पुत्र उसे धमका रहे थे। पत्नी नीतू वीडियो में पति की टीस देख रो पड़ीं। उन्होंने परिजनों के साथ जाकर इज्जतनगर थाने में पड़ोसी व उसके दो बेटों के खिलाफ तहरीर देकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 

शुक्रवार रात इज्जतनगर क्षेत्र की कैलाशपुरम कॉलोनी में नीरज वाल्मीकि (48) ने खुदकुशी कर ली थी। उनका शव उनके ही बंद मकान में फंदे से लटका मिला था। अब नीरज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नीरज ने बताया है कि उन्होंने यहां मकान लेकर गलती कर दी थी। नीरज ने पुलिस की कार्यशैली, जाति व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर करीब 15 मिनट के दो वीडियो बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं। 


‘पुलिस बिकाऊ है…’

नीरज ने कहा कि मैं बच्चों के साथ बहुत खुश था, लेकिन यह मकान खरीदकर फंस गया। ये (आरोपी) मकान न किसी को लेने देता है और न ही रहने देता है। आरोप लगाया कि बरेली की पुलिस बिकाऊ है। नीरज ने . कहा कि आज मेरे पास इतनी दौलत नहीं है मैं मुकदमेबाजी करूं। रामभरोसे दबंग और पैसेवाला है। उसके साथ कैसे लड़ाई करूं। बताया कि मैं वाल्मीकि समाज से हूं। जब किरण वर्मा राजवीर वर्मा के मकान खरीदा था, तब आरोपियों ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। क्या अपनी जाति में जन्म लेना गुनाह है। 

खबर से संबंधित वीडियो…


महिला मित्र के सामने की बेइज्जती
नीरज ने वीडियो में बताया है कि वह एक आशा कार्यकर्ता को यह मकान दिखाने लाए थे। उन्हें किसी परिचित को इसे किराये पर दिलवाना था। तभी पड़ोसी के दो लड़कों ने उन्हें रोककर धमकाया। कहा कि इस मकान को खरीद तो लिया है लेकिन बेचने की गलती न करना। मकान बेचो तो केवल वही खरीदेंगे।


एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News