यूपी – यूपी: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर उन्नाव में 20 दिन प्रभावित रहेगा यातायात, लागू किया गया डायवर्जन प्लान – INA
Table of Contents
लखनऊ में एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जुलाई-2023 से प्रतिदिन जाम झेल रहे लोगों को अगले 20 दिनों तक और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का अंडरपास बनाने का काम 20 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा।
एसपी उन्नाव व कानपुर के डीसीपी यातायात ने निरीक्षण कर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। कानपुर, झांसी, कानपुर देहात, हमीरपुर आदि जिलों से आने वाले भारी वाहनों को उन्नाव की तरफ आने से रोकने के लिए विभिन्न जिलों से दूसरे रूट पर मोड़ा जाएगा। हल्के वाहन, आवश्यक वस्तु और यात्री वाहन पहले की तरह चलते रहेंगे।
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: सपा ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बुर्का उठाकर डराती है, पुलिस न जांचें आईकार्ड
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: पुलिस पर भड़के सपा सांसद लालजी वर्मा, अपनी सुरक्षा कर दी वापस; बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा
लखनऊ और कानपुर के बीच एलिवेटेड एक्स्प्रेसवे (एनई-6) का निर्माण चल रहा है। लखनऊ में बनी से कटी बगिया तक हाईवे की सड़क के बीच पिलर व स्लैब का काम चलने से जुलाई-2023 से भारी वाहनों के सीधे लखनऊ जाने पर रोक लगी है। इधर, हाईवे पर सोनिक में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए व जाजमऊ गंगा नदी पुल से पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। अंडरपास के लिए कंक्रीट गार्डर रखने का काम 20 नवंबर से शुरू होगा। ऐसे में एक-एक लेन को 10-10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा।
निर्माण एजेंसी की मांग पर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति दे दी है। सोमवार को उन्नाव एसपी दीपक भूकर, सीओ यातायात सोनम सिंह, कानपुर जिले के डीसी रविंदर कुमार ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने भारी वाहनों को कानपुर से उन्नाव की ओर आने से रोकने के लिए पूर्व में तैयार प्लान को सख्ती से लागू करने की बात कही है।
कानपुर में वाहनों को नहीं रोकने से हो रही मुश्किल
ट्रैफिक डायवर्जन में कानपुर से बहुत सहयोग नहीं मिल रहा है। इस मसले पर कई बार बात भी की गई, लेकिन सार्थक परिणाम नहीं निकला। कानपुर और लखनऊ के अफसरों से इस समस्या के बारे में पत्राचार भी किया गया है। भारी वाहनों को उन्नाव की ओर भेज देने से यहां डायवर्जन प्वाइंट पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है। इससे जाम लग जाता है। अब सख्ती की जाएगी।
82 किमी में तीन जगह बाधा, सड़क भी बन रही
लखनऊ-कानपुर हाईवे की उन्नाव जिले में लंबाई 82 किलोमीटर है। इतनी ही दूरी में तीन स्थानों पर यातायात बाधित होता है, जिससे जाम लगता है। उन्नाव में पुरवा मोड़ पर भारी वाहनों का डायवर्जन अक्तूबर 2023 से लागू है। लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को पुरवा, मौरावां, मोहनलालगंज होते हुए लखनऊ भेजा जा रहा है। लखनऊ-कानपुर हाईवे की सड़क का नवीनीकरण भी चल रहा है, इससे पांच से छह किमी में यातायात एक ही लेन से निकाला जाता है। सोनिक मोड़ पर गंगा एक्सप्रेसवे का और जाजमऊ के पास एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के अंडरपास का काम चल रहा है।
डायवर्जन के दौरान इन रास्तों से निकलें
– कानपुर से उन्नाव या लखनऊ जाने वाले हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन लागू नहीं होगा, फिर भी जाम या यातायात प्रभावित होने पर कानपुर से आने वाले वाहन सवारों के लिए गंगा बैराज मार्ग से आवागमन आसान होगा। बैराज होते हुए शंकरपुर सराय से सरोसी होते हुए उन्नाव शहर से लखनऊ-कानपुर के लिए आवागमन कर सकते हैं।
– कानपुर के शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी होते हुए काली मिट्टी चौराहा पर उन्नाव-हरदोई मार्ग पहुंच सकते हैं। यहां से उन्नाव होकर या मियागंज होकर लखनऊ पहुंच सकते हैं।
– बिठूर और कल्याणपुर की तरफ के लोग परियर-चकलवंशी मार्ग होते हुए चकलवंशी चौराहा से हरदोई, उन्नाव या मियागंज से लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पहुंच सकेंगे।
यह है डायवर्जन प्लान
– झांसी व दिल्ली रूट से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर देहात के भोगनीपुर से घाटमपुर की तरफ डायवर्ट कर, चौडगरा, रायबरेली, बछरावां होते हुए मोहनलालगंज से लखनऊ के लिए निकाला जाएगा।
– हमीरपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर नगर के घाटमपुर से, चौडगरा, रायबरेली, मोहनलालंगज होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।
– झांसी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर के रामादेवी चौराहे से चौडगरा की तरफ डायवर्ट करते हुए मोहनलालगंज से लखनऊ भेजने का रूट तय किया गया है।
– कानपुर से उन्नाव की ओर आने वाले भारी वाहनों को दही चौकी से पुरवा मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। यह वाहन पुरवा, मौरावां, गुरुबक्शगंज, बछरावां और मोहनलालगंज होते हुए लखनऊ भेजे जाएंगे।
– दिल्ली और आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ भेजने का प्लान तय किया गया है।
– मरहला चौराहा (शुक्लागंज) से अचलगंज व कानपुर को जाने वाले सभी हल्के व भारी वाहन आजाद मार्ग से बाएं घूमकर शेखपुर नरीकट/गदनखेड़ा से यू-टर्न लेकर जा सकेंगे।
-अचलगंज से मरहला चौराह। लखनऊ की ओर जाने वाले सभी हल्के व भारी वाहन आजाद मार्ग से बाएं से घूमकर त्रिभुवन खेड़ा कट से यू-टर्न लेकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी हल्के व भारी वाहन, जिनको मरहला चौराहे की ओर जाना है, वह त्रिभुवन खेड़ा से यू-टर्न लेकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
-कानपुर की तरफ से आने वाले सभी हल्के व भारी वाहन, जिनको अचलगंज की ओर जाना है, वह सभी शेखपुर नरीकट से यू-टर्न लेकर जा सकेंगे।