यूपी – यूपी का मौसम: रात के पारे में अब आएगी गिरावट, दशहरा के बाद मौसम ऐसा ले सकता है यू-टर्न, ये है पूर्वानुमान – INA
सर्दियों का मौसम कब से शुरू होगा, यदि आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या है, इसे जान लें। मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दियां दूर हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने प्रदेश में सर्दियों को लेकर आकलन शुरू कर दिया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि बादल छाए रहेंगे, धूप भी खिलेगी। धूप में तल्खी नहीं रहने से लोगों को मौसम खुशगवार लगेगा। वहीं भोर की शुरुआत हल्की सी सिहरन के साथ हो सकती है, लेकिन सर्दियां अक्तूबर तक तो आने से रहीं।
पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदान तक पहुंचने में लगेगा वक्त
राजधानी में सुबह से आते-जाते रहे बादल