यूपी – यूपी कैबिनेट बैठक: सभी कोटेदारों को मिली बड़ी राहत…KDA में शामिल होंगे 80 गांव; देखें पांच बड़े फैसले – INA

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले कोटेदारों के लिए बिक्री रजिस्टर रखने की बाध्यता से मुक्ति मिल गई है।
यूपी में बनेगा गारंटी रिडम्प्शन फंड
कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय वित्त आयोग, सीएजी और भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार यूपी में गारंटी रिडम्पशन फंड बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत किसी भी विभाग द्वारा डिफाल्ट होता है तो उसका भुगतान रिडम्प्शन फंड से किया जाएगा।
बुंदेलखंड क्षेत्र में बनेगा कॉरिडोर
बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-2 के लिए शासन की ओर से 919.90 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है। यह मंजूरी शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दी गई। बुंदेलखंड में चित्रकूट, बांदा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए 800 मेगावाट सौर परियोजना से उत्पादित ऊर्जा की निकासी की व्यवस्था की जा रही है।
निष्प्रयोज्य भवन गिराए जाएंगे
आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में कई भवन करीब 60 से 70 साल पुराने हैं। इन भवनों को ध्वस्त कर यहां नए भवन बनाए जाने हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इन निष्प्रयोज्य भवनों को ध्वस्त करने संबंधी प्रस्ताव को मौजूरी दे दी गई है।
कानपुर विकास प्राधिकरण का होगा सीमा विस्तार
कैबिनेट ने कानपुर शहर की सीमा का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट ने कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा का विस्तार करने के लिए 80 राजस्व गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसकी संस्तुति बीते अप्रैल माह में प्राधिकरण और मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक ने की थी।
4164 करोड़ से होगा नौ शहरों का विस्तारीकरण
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत नौ शहरों में सीड कैपिटल के रूप में 4164 करोड़ रुपये प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें लखनऊ, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा एवं मेरठ विकास प्राधिकरण शामिल हैं।