यूपी – यूपी में महिला सिपाही से दरिंदगी… तोड़ा दांत: करवा चौथ मनाने जा रही थी घर, खेत में खींचकर की हैवानियत – INA
Table of Contents
करवा चौथ मनाने घर आ रही महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। विरोध करने के दौरान पीड़िता का दांत टूट गया। मामला सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कोरिया चौकी अंतर्गत बुधेड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी सुल्तानपुर ड्यूटी करके सादे वस्त्रों में पाली थाना क्षेत्र नरवल में उतरकर अपने घर ग्राम बुधेड़ा थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर आ रही थी।
रास्ते में ही ग्राम बुधेड़ा गांव के बाहर गांव के ही कल्लू उर्फ धर्मेंद्र पासवान पुत्र गंगे महिला को अकेला पाकर बगल के खेत में जबरदस्ती ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने नामित आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।