यूपी- रबड़ की ट्यूब पर बैठ गंगा नदी पार कर रहा था दंपति, अचानक हो गए गायब, फिर… – INA

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ट्यूब पर बैठकर गंगा पार कर करते समय दंपति डूब गया. सोमवार की सुबह कुछ लोग मछली पकड़ने गए तो दंपति के शव गंगा में उतराते हुए दिखे. ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके बाद उन्हें मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना सहसवान की है. औरंगाबाद टप्पा जामनी के मजरा मोहन नगला निवासी धर्म सिंह (50) की गंगा पार कृषि भूमि है. रविवार दोपहर धर्म सिंह अपनी पत्नी शांति (48) के साथ खेत पर जा रहे थे. दोनों ट्यूब पर बैठकर गंगा पार कर रही रहे थे कि संतुलन बिगड़ने से डूब गए. उनके पास नाव खरीदने के पैसे नहीं थे. इसलिए वो ट्यूब से ही नदी पार करते थे. जब दंपति घर नहीं लौटा तो परिजन ग्रामीणों के साथ गंगा किनारे पहुंचे. दोनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

गांव वालों को मिले शव

सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ लोग गंगा में मछली पकड़ने के लिए पहुंचे, उन्होंने दंपति के शवों को गंगा में उतराते हुए देखा तो परिजनों और ग्रामीणों को बुला लिया. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया, सूचना पर पुलिस के अलावा नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक बृजपाल सिंह मौके पर पहुंच गए.

दंपति के 9 बच्चे

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया. उसके बाद परिजनों को शव सौंपे गए. दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दंपति के नौ बच्चे हैं. इनमें पांच बेटे और चार बेटियां हैं. दो बेटियों का विवाह हो चुका है. बाकी बच्चे अविवाहित हैं. मेहनत मजदूरी से इनके परिवार का भरण पोषण होता था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News