यूपी- रायबरेली: रेलवे ट्रैक पर लगा मिट्टी का ढेर, डिरेल होने से बची ट्रेन, चालक की सूझबूझ से टला हादसा – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास रविवार को रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखकर एक यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया. मिट्टी हटने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है. रविवार की देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था. अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया.

लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

उसी के थोड़ी देर बाद रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन पहुंची, लेकिन लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो पहले ही ट्रेन को रोक दिया. कुछ दूरी पर स्टेशन होने के कारण ट्रेन की रफ्तार भी कम थी. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को निकाला गया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई.

रेलवे ट्रेक के बीच में मिट्टी का ढेर

बतादें, ट्रेन संख्या 05251 रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर रात करीब 8 बजे रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन आ रही थी. ट्रेन अभी रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी, तभी लोको पायलट संजीव कुमार और सहायक लोको पायलट सौरभ कुमार सिंह की नजर रेलवे ट्रेक के बीच में लगे मिट्टी के ढेर पर पड़ी. लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और घटना की जानकारी रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार को दी.

ट्रैक की मिट्टी को हटाया

वहीं ट्रैक पर मिट्टी के ढेर की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई. जिस पर रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मिट्टी को हटाया. इसके बाद करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को पास कराया गया. सहायक स्टेशन मास्टर रघुराज सिंह अखिलेश कुमार ने बताया कि लोको पायलट की सूचना पर तत्काल कर्मचारियों को भेजकर ट्रैक से मिट्टी हटाकर ट्रेन स्टेशन के लिए रवाना किया गया. ट्रैक पर मिट्टी कैसे आयी, इसकी जानकारी नही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News