यूपी- लखनऊ: मंगेतर से फोन पर बात करते निकली घर से बाहर, फिर अगले दिन जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, चार महीने बाद थी शादी – INA

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार शाम को एक युवती की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली. वह दोपहर को घर से बाहर निकली थी. परिजनों ने बताया कि उसे मंगेतर का फोन आया था. बस अपने मंगेतर से फोन पर बात करते-करते वह घर से निकली. फिर थोड़ी देर बाद गांव के कुछ लोगों ने उसकी लाश को जंगल में फंदे से लटके देखा. घर वालों और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मामला आशियाना थानाक्षेत्र का है. यहां शमशाद जो कि मूल रूप से हरदोई का रहने वाला है, वो अपने परिवार संग बिजनौर इलाके में रहता है. इससे पहले परिवार मोहमन्दी में रहता था. शमशाद की 22 साल की बेटी गुलशन की कुछ दिन पहले ही मंगनी हुई थी. चार महीने बाद उसकी शादी होनी थी. परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था.

मृतका के पिता ने बताया- हमारी बेटी इस रिश्ते से बहुत खुश थी. जिससे उसकी मंगनी हुई थी वो एक ड्राइवर है. दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया था. दोनों दिन भर फोन पर ही बातें करते रहते थे. गुरुवार दोपहर को भी मंगेतर से ही बात करते-करते वह घर से बाहर निकली. लेकिन थोड़ी देर बाद हमें पता चला कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है. हमें किसी पर कोई शक नहीं है. लेकिन ये भी नहीं जानते कि बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि जंगल में एक युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली है. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि युवती ने चुन्नी से फांसी का फंदा बनाया था. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन फोन को जांच के लिए भेज दिया है. युवती के घर वालों से और उसके मंगेतर से भी पूछताछ की जाएगी. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन फिर भी हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उधर बेटी की मौत के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिस बेटी की शादी के लिए वो तैयारी कर रहे थे, पता नहीं था कि वो ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी. परिवार में मातम का माहौल है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science