यूपी- लालू के दामाद, अखिलेश के भतीजे… जानें कौन हैं करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव – INA

Tej Pratap Singh Yadav: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने सोमवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. अखिलेश तेज प्रताप के चाचा हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ पूरा सैफई परिवार मौजूद रहा. मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव, पार्टी महासचिव शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की बेटी भी मौजूद रहीं.

उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसमें मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है. सपा प्रत्याशी पहले भी मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. वहीं, अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद करहल सीट खाली हो गई थी. यह सीट 1993 से सपा का गढ़ रही है. तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के रिश्तेदार भी हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं तेज प्रताप सिंह यादव के बारे में…

मुलायम सिंह के पोते, डिंपल यादव हैं चाची

तेज प्रताप सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं. वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई रणवीर सिंह के बेटे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके पिता का निधन महज 36 साल की उम्र में हो गया था. रणवीर सिंह ने मशहूर सैफई महोत्सव की नींव रखी थी. वह ब्लॉक प्रमुख के पद पर कार्यरत थे.

डिंपल यादव तेज प्रताप सिंह की चाची हैं. डिंपल यादव फिलहाल मैनपुरी से सांसद हैं. इससे पहले वह 2014 से 2019 तक 16वीं लोकसभा की सदस्य रह चुकी हैं. तेज प्रताप सिंह की मां का नाम मृदुला यादव है. वहीं, उनकी पत्नी का नाम राज लक्ष्मी यादव है, जिनका एक बेटा भी है. राज लक्ष्मी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी यादव की बेटी हैं.

लालू यादव ससुर, तेजस्वी हैं साले

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तेज प्रताप सिंह के ससुर हैं. उन्होंने साल 2015 में लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव से शादी की थी. यह शादी सैफई में हुई थी, जिसकी चर्चा आज तक होती है. इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव उनके साले हैं. इस जोड़े को साल 2016 में एक बच्चा हुआ था.

लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री

तेज प्रताप सिंह यादव का जन्म 21 नवंबर 1987 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उन्होंने साल 2004 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने देहरादून के कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल और नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. देश में ही अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद तेज प्रताप सिंह ने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से बिजनेस में एमबीए की डिग्री हासिल की है.

करहल विधानसभा सीट पर सपा का दबदबा

करहल सीट मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यहां पहली बार वर्ष 1957 में विधानसभा चुनाव हुए थे. वर्ष 1993 में उत्तर प्रदेश के 12वें विधानसभा चुनाव के बाद से सपा इस सीट पर काबिज है. हालांकि, वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के सोबरन सिंह यादव के पास चली गई थी, लेकिन बाद में वह सपा में शामिल हो गए. वहीं, वर्ष 2022 के पिछले चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां से जीत दर्ज की.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News