यूपी- वसूली का हिस्सा क्यों नहीं दिया? बिजली विभाग के एक्सईएन पर भड़का युवक, ऑफिस में की तोड़फोड़ – INA

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बिजली विभाग में अवैध वसूली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को अपशब्द कह रहा है. ऑफिस में तोड़फोड़ भी कर रहा है. दरअसल विवाद अवैध वसूली में हिस्सा ना मिलने को लेकर हुआ. बिजली विभाग के अधिकारी अपशब्द कहने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के बजए लिपा पोती में लगा हुआ है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिविल लाइन विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय का है. वायरल दलाली के रुपयों में हिस्सा ना मिलने पर एक व्यक्ति अधिशासी अभियंता को अपशब्द कह रहा है और ऑफिस में तोड़फोड़ कर रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) भदोही के ऑफिस में जांच पड़ताल की गई तो वीडियो के बारे में सही जानकारी मिली. इस बाद अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा से पूछताछ की गई कि आपके ऑफिस में तोड़फोड़ और आपको व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि कौन से वीडियो के बारे में पूछ रहे है. बयान देने के लिए हम अधिकृत नहीं है. बाइट के लिए हमारे सीनियर से बात करिए.

वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

भदोही में बिजली विभाग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कप मचा हुआ है. वहीं आजाद समाज पार्टी के अशोक कुमार ने कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का मामला अक्सर सामने आता रहता है. अधिकारी सबूत की बात कर पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन यह वीडियो कमीशन के रुपयों में बंदर बांट को लेकर हुआ. यह मामला प्रदेश की योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की खुलेआम धज्जड़िया उड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को तत्काल ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है.

वीडियो से खुली भ्रष्टाचार की पोल

आम जनता में बिजली विभाग को लेकर पहले से ही काफी नाराजगी थी और अब इस वीडियो ने सरकारी कुर्सी पर बैठे अधिकारी कर्मचारी और दलालों की पोल खोल दी है. विद्युत वितरण मण्डल के अधीक्षण अभियंता राधेश्याम ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमारी पोस्टिंग हुई है. लेकिन वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि मामला संगीन है. हम इस विवाद की जांच कर कार्रवाई करेंगे. राधेश्याम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि दोषियों को सजा मिले और विभाग में पारदर्शिता बनी रहे.

हालांकि वायरल वीडियो से यह स्पष्ट होता है कि बिजली विभाग में किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. जनपद में लगातार आम लोग दलालों और सरकारी बाबुओं के चक्कर में पिसते रहते हैं. ऐसे में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को करने वालों और अवैध वसूली करने वाले की सही जांच कर दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News