यूपी – वाराणसी जिला अस्पताल: एमसीएच विंग में महिला की नॉर्मल डिलीवरी, जांच में निकली एचआईवी पॉजिटिव – INA

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल परिसर के एमसीएच विंग में डॉक्टरों ने एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई। इसके बाद हुई जांच में उसकी एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एहतियातन लेबर रूम और उपकरणों को सैनिटाइज करवा कर सील किया गया। 

महिला एमसीएच विंग में भर्ती है। प्रोटोकॉल के साथ उसका इलाज किया जा रहा है। अब सैनिटाइजेशन के प्रोटोकॉल के बाद लेबर रूम में डिलीवरी होगी। 50 बेड वाले एमसीएच विंग में शनिवार देर शाम 102 नंबर की एंबुलेंस से 24 साल की महिला आई। 

एंबुलेंस चालक एमसीएच विंग के गेट के पास उसे उतारकर चला गया। महिला ने इससे पहले हरहुआ के स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया था। वहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को उसके संक्रमित होने की जानकारी थी।

क्या बोले अधिकारी

तेज दर्द की वजह से महिला की तुरंत डिलीवरी करवाई गई। बाद में जांच में एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को जिस वार्ड में भर्ती किया गया है, वहां प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
-डॉ. एसके शाही, प्रभारी एमसीएच विंग


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science