राजधानी लखनऊ में एक वर्ष पूर्व मर चुके किसान को जिंदा बताकर उसकी जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी ढंग से जमीन बेच डाली गई। किसान की पत्नी ने जमीन खरीदने वाले सहित सहित चार के खिलाफ मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
पीजीआई के तेलीबाग निवासी विमला देवी की निगोहां के उदयपुर में कृषि योग्य जमीन है। महिला के अनुसार पति अवध राज सिंह की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। एक माह पूर्व महिला जब अपने खेत पहुंची तो पता चला कि उनके खेत पर किसी दूसरे ने कब्जा कर लिया है।
फर्जी ढंग से जमीन बेची गई
कब्जा करने वाले ने बताया कि उसके पास जमीन के पेपर भी है। यह बात सुन विमल के होश उड़ गए। उन्होंने सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत की। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने जांच कराई तो पता चला कि महिला के मर चुके पति की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी ढंग से उनकी जमीन बेची गई थी। इतना ही नहीं बेची गई जमीन का दाखिल खारिज भी हो चुका है।
मामले में केस दर्ज
जांच के बाद शुक्रवार की मोहनलालगंज थाने में जमीन खरीदने वाले आशियाना के हेतराम पाल व रायबरेली के कथित वकील के चंद्रा, पतौना गांव के रज्जन लाल और नगराम के भूपेंद्र नाथ के खिलाफ मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज कराया है।