यूपी – विजिलेंस का सर्च ऑपरेशन: निर्माण निगम के अफसर के पास 13 मकान, 1.20 करोड़ का निवेश; मिले दस्तावेज – INA

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज के अपर परियोजना प्रबंधक (विद्युत इकाई) और वाराणसी के इकाई प्रभारी रहे मनोज यादव के तीन ठिकानों पर शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान ने सर्च ऑपरेशन चलाया। वाराणसी, मसूरी और देहरादून में वाराणसी सेक्टर की तीन टीमों के सर्च आपरेशन के दौरान लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये के निवेश व 6 बैंकों में खातों के दस्तावेज के साथ ही 13 मकान / भूखंड के रजिस्ट्री प्रपत्र मिले।

कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध चल-अचल संपत्ति और बैंक खातों का भी पता चला है। इसके संबंध में विस्तृत जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। राजकीय निर्माण निगम, वाराणसी का इकाई प्रभारी रहा मनोज यादव मूल रूप से चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव पलहीपट्टी का मूल निवासी है।

मनोज यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की रिपोर्ट सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर की ओर से शासन को भेजी गई थी। शासन के निर्देश पर मनोज यादव के खिलाफ 25 जुलाई 2024 को सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुकदमे की विवेचना के दौरान विवेचक ने पाया कि वाराणसी में लालपुर, उत्तराखंड के देहरादून में नत्थनपुर और मसूरी में एंटलर्स कार्टेज बाला हिसार रोड पर मनोज के मकान हैं। इस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर की तीन टीम ऑपरेशन के लिए गठित की गई। सर्च ऑपरेशन में जो जेवर मिले हैं, उनका मूल्यांकन आयकर के वैल्यूअर से कराया जा रहा है।

लखनऊ, उन्नाव, वाराणसी, देहरादून, मसूरी में जमीन-मकान


सर्च ऑपरेशन में वाराणसी स्थित मनोज के मकान में दो चारपहिया वाहन और तीन दोपहिया वाहन मिले। घर की तलाशी के दौरान जमीन के तीन रजिस्ट्री प्रपत्र मिले। उनमें से एक देहरादून स्थित 2000 स्क्वायर फीट जमीन में तीन मंजिला मकान और दूसरा मसूरी स्थित 2652 स्क्वायर फीट जमीन में मकान से संबंधित था। तीसरा लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में 4133 वर्ग फीट जमीन का है। 

इसके अलावा विभिन्न बैंकों के छह खातों के कागज मिले। देहरादून स्थित आवास से रजिस्ट्री के 13 प्रपत्र मिले। इसमें लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में 340 स्क्वायर मीटर व 384 वर्ग मीटर जमीन शामिल है। लखनऊ के खरगापुर में 297.04 वर्ग मीटर जमीन मनोज की पत्नी के नाम पर और आदेश कुमार के नाम का एक रजिस्ट्री प्रपत्र मिला। 

उन्नाव में मनोज की मां के नाम दो रजिस्ट्री प्रपत्र 0.4420 हेक्टेयर व 0.5560 हेक्टेयर जमीन और पिता के नाम 0.560 हेक्टेयर जमीन का रजिस्ट्री प्रपत्र मिला। वाराणसी के रामगांव में मनोज की मां के नाम 4420 हेक्टेयर व 288 वर्ग मीटर जमीन के दो रजिस्ट्री प्रपत्र मिले। देहरादून में मनोज के नाम मकान का और पत्नी के नाम मसूरी के तीन रजिस्ट्री प्रपत्र मिले। तलाशी में 85 लाख के बांड जमा करने के अभिलेख मिले।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News