हौली बलिया गांव में छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या को लेकर शुक्रवार को कैसरगंज के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पहुंचे। मृतक के ब्रम्हभोज में पहुंचे पूर्व सांसद ने श्रद्धाजंलि देने के बाद परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। इस दौरान विशाल के पिता से मिलते ही दोनों लोग भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर और देवरिया से उनका गहरा नाता है। प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से ही की। देवरिया से राजनीति सीखा हूं। युवा छात्र नेता की हत्या से समाज के लोग काफी आक्रोशित है। इस समाज ने सदैव बलिदान दिया है। इस प्रकरण में सरकार भी काफी गंभीर है और यह बात जो सरकार बनाते, बिगाड़ते है, उन तक पहुंच गई है।
अपराधियों के खिलाफ कोई रिवायत नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है। यदि जरुरत पड़ी तो न्याय के लिए समाज के साथ आवाज उठाई जाएगी। कहा कि एनकांउटर परिस्थितियों पर होता है, पकड़ कर नहीं होता है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है। इस दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही।