यूपी- शादी भी करवा रही UP पुलिस! प्रेमी को उठा लाई थाने और मंदिर में प्रेमिका संग करवाए सात फेरे – INA
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को कन्नौज जिले के एक लड़के से प्रेम हो गया. दोनों ने आपस में 7 जन्मों तक एक साथ जीने मरने की कसमें खाई. लेकिन प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने जा रही थी. वहीं जब प्रेमिका को इसकी जानकारी मिली तो वो अपनी मां के साथ पुलिस थाने पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, औरैया के अछल्दा में प्रेमी मोनू का ननिहाल है. ननिहाल में प्रेमिका अंशु के गांव में प्रेमी मोनू का ननिहाल होने के कारण आना जाना था, तभी मोनू की अंशू से मुलाकात हुई और फिर धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई. प्यार में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. यहां तक कि बात शादी तक पहुंच गई लेकिन जब लड़की को मालूम पड़ा कि मोनू की शादी कहीं और हो रही है तो लड़की अपनी मां के साथ पहुंची.
पुलिस थाने पहुंची प्रेमिका
प्रेमिका और उसकी मां ने थाने में मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस ने शिकायत के पर मामले को गंभीरता से लेते हुए. प्रेमी मोनू को तत्काल थाने बुलाया और मामले में जानकारी ली. वहीं पुलिस के सामने दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. पुलिस ने थाने में स्थापित मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
अछल्दा थाना में पुलिस को जो प्रार्थना पत्र दिया गया था उसमें पूरे मामले को बताया गया था. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लड़के और लड़की दोनों के परिवार के लोगों को थाने लाकर जानकारी ली. दोनों परिवार के लोग शादी के लिए आपस में राजी हो गए और अछल्दा में दोनों परिवारों के लोगों के बीच मंदिर में रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न कराई गई.
पुलिस ने मंदिर में कराई शादी
पुलिस थाने में तैनात एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला और उसकी बेटी प्रेम प्रसंग के मामले में शिकायत करने की आई थी. उनकी शिकायत के बाद लड़के के परिवार वालों को बुलाकर मामले की जानकारी ली गई. वहीं लड़की और लड़के परिवार शादी के लिए मान गए. दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई है.
Source link