यूपी – संभल एसपी का एक्शन: पांच थाना प्रभारियों को एक साथ कर दिया लाइन हाजिर, रेनू देवी चंदौसी की नई कोतवाल – INA

Table of Contents

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने बुधवार को कार्यों में लापरवाही पर जिले के पांच थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा कई के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए एसपी ने यह कार्रवाई की है।

एसपी ने बताया कि चंदौसी कोतवाल अतर सिंह, हयातनगर थाना प्रभारी संत कुमार, कुढ़फत्तेहगढ़ थाना प्रभारी संदीप बालियान, जुनावई थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह और रजपुरा थाना प्रभारी अमरपाल सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया कि ऐंचोड़ा कंबोह थाना प्रभारी रेनू देवी को चंदौसी का नया कोतवाल बनाया है।

गुन्नौर में पुलिस लाइन से ओमप्रकाश गौतम को भेजा गया है। इसके अलावा बहजोई थाना प्रभारी योगेश कुमार को असमोली थाना प्रभारी, असमोली के योगेश कुमार को रजपुरा थाना प्रभारी बनाया है। हजरतनगर गढ़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को बहजोई थाना प्रभारी बनाया है।

थानाध्यक्ष बनियाठेर उप निरीक्षक मोहित कुमार काजला को हजरतनगर गढ़ी थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस चौकी प्रभारी सिरसी डॉ. रूकमपाल सिंह को ऐंचोड़ा कंबोह थानाध्यक्ष बनाया गया है। हयातनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी चौधरी सराय चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चमन सिंह को दी गई है।

निरीक्षक अपराध रजपुरा राधेश्याम शर्मा को थानाध्यक्ष कुढ़फत्तेहगढ़ बनाया गया है। नखासा थाने में तैनात अपराध निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को एसपी का पेशगार बनाया है। एसपी ने अपने बाबूराम गौतम को धनारी थाने की कमान सौंपी है।

पुलिस लाइन से सुनील कुमार सिंह को जुनावई थानाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा चंदौसी कोतवाली में निरीक्षक अपराध पूनम राठी को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बनाया गया है। हयातनगर थाने में निरीक्षक अपराध अमरीश कुमार को थाना प्रभारी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News