यूपी – सड़क हादसे में तीन की मौत: एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे युवक, भारी वाहन ने मारी टक्कर; सभी ने तोड़ा दम – INA
मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के भरेहठा गांव के पास मंगलवार की देर रात किसी भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
ये है मामला
नकहरा गांव निवासी गरीब (23) पुत्र पनधारी, अपने चचेरे भाई विजय कुमार पुत्र (22) पुत्र रामआसरे व पसही अदलहाट निवासी अपने परिचित हलचल (21) पुत्र मनोज के साथ जमुई से घर नकहरा जा रहा था। इसी दौरान किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें गरीब व विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं गंभीर रूप से घायल हलचल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ ले जाया गया। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की भोर में उसकी भी मौत हो गई।