यूपी- साजिश या हादसा! टेंट में बैठे थे लोग, ड्राइवर ने रिवर्स में चढ़ा दिया ट्रक – INA

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना इलाके से एक दिल दहलाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छप्पर के अंदर कुछ लोग बैठे हुए हैं और उन्हें जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार ट्रक ने रिवर्स में छप्पर पर जोरदार टक्कर मारी है. ट्रक चालक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रक ड्राइवर उन्हें मारना चाहता था. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. पुलिस ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

मुरादाबाद जिले में जब इस वारदात के बारे में स्थानीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक ट्रक पहले तो तेज रफ्तार से आगे गया और फिर रिवर्स में ट्रक ने वहां टेंट में बैठे लोगों को टक्कर मार दी. टेंट में बैठें लोगों में कुछ को चोटें आई हैं. उन्होंने ट्रक चालक पर हत्या करने के इरादे से हमला करने का आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि ट्रक से जानबूझकर टेंट में टक्कर मारी थी. टेंट में 4-5 लोग बैठे हुए थे. जब तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर मारी है तो छप्पर के अंदर बैठे हुए लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है.

यहां मौजूद शख्स ने बताया कि एक शख्स का उसके पार्टनर से झगड़ा हुआ था. वह पार्टनर मौके पर मौजूद भी नहीं था इसके बाद भी ट्रक ड्राइवर ने ऐसी हरकत कि उन लोगों की जान जाते-जाते बची. ट्रक चालक इससे पहले भी एक दो बार जानलेवा हमले की कोशिश कर चुका है. ट्रक का जब पीछा किया गया तो ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. थाने में मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल भी करवाया गया है. पुलिस ने मामले में आश्वासन देते हुए कार्यवाही की बात कही है. किसान नेता ने कहा पुलिस में कल तक वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं की तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

पीड़ित ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने हमें मारने की कोशिश की है. कई दिन से वह व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहा था. छप्पर भी गिराने की धमकी दे रहा था. पीड़ित ने बताया कि जब ट्रक आया तो यही लग रहा था यह ट्रक घुमा रहा है, लेकिन ट्रक चालक ने एक दम से हम लोगों पर जानलेवा हमला किया है. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है. पुलिस ने इस बात का आश्वासन दिया है घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science