यूपी – सावधान: डिजिटल शादी का कार्ड भेजकर बैंड बजा रहे हैं साइबर अपराधी, फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं 5 तरीके – INA

व्हाट्सएप पर अंजान नंबर या किसी ग्रुप में शादी या मांगलिक कार्यक्रम के लिए डिजिटल निमंत्रण कार्ड या वीडियो आ रहे हैं तो इन्हें डाउनलोड करने से बचें। साथ ही किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इनमें एपीके फाइल होती है, जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा। फिर चंद मिनट में बैंक खाते खाली हो जाएंगे। वैवाहिक सीजन में ऐसे हथकंडे अपना कर साइबर अपराधी जेब की बैंड बजा रहे हैं। आए दिन इस तरह की शिकायतें कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में पहुंच रही हैं।
साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि अपराधी मैलिशियस हानिकारक फाइल भेज रहे हैं। जो कि देखने में एक दिन डिजिटल निमंत्रण कार्ड की तरह होते हैं। इन फाइल को खोलते ही अटैचमेंट आपके फोन या डिवाइस में वायरस या मालवेयर को इंस्टाल कर देता है। इसके बाद साइबर जालसाज पर्सनल जानकारियां चोरी कर लेते हैं।

क्या है एपीके फाइल


साइबर विशेषज्ञ श्यामलाल ने बताया कि एंड्रायड पैकेज किट (एपीके) थर्ड पार्टी एप के तौर पर इस्तेमाल या इंस्टाल किया जाता है। प्ले स्टोर के बजाय किसी अन्य जगह से डाउनलोड करेंगे तो वायरस का खतरा बढ़ जाता है। इसे किसी भी सूरत में न डाउनलोड करें।

एपीके डाउनलोड हुआ है तो फॉर्मेट कराएं मोबाइल
साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि एपीके फाइल आती है तो उस पर क्लिक न करें। गलती से क्लिक कर दिया तो मोबाइल एप के ऑप्शन में जाएं और जहां दिखे उसे तुरंत डिलीट कर दें। अगर वहां से नहीं करते हैं तो मोबाइल को फॉर्मेट कराएं और थाने में शिकायत दर्ज करवाएं। 24 घंटे में पूरा डेटा खींच लेता है। जितनी जल्दी शिकायत होगी, उतनी जल्दी कार्रवाई होगी।

रहे सतर्क, करें बचाव


1- अनजान नंबर से आए शादी के डिजिटल कार्ड पर क्लिक करने से बचें।
2- पहले भेजने वाले के नंबर को पहचानें, क्या वो परिचित है।
3- फोन की सेटिंग में जाकर किसी भी फाइल की ऑटोमेटिक डाउनलोड को बंद करें।
4- शादी के कार्ड के अलावा किसी भी अनजान लिंक को खोलने से बचें।
5- अपने व्हाट्सएप को हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।

केस-एक


सिद्धगिरीबाग में रहने वाले एच शर्मा के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से निमंत्रण कार्ड आया। कार्ड को डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो गया। हालांकि, मोबाइल में बैंक खाता संबंधी जानकारियां नहीं होने के कारण कुछ नहीं बिगड़ा। उन्हें अपना मोबाइल फॉर्मेट कराना पड़ा।

केस-दो
पहड़िया के कारोबारी रौनक गुप्ता के व्हाट्सएप पर इस तरह का निमंत्रण कार्ड आया। कार्ड में छिपी एपीके फाइल पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। मोबाइल हैक हुआ और बैंक खाते से 23,305 रुपये कट गए। साइबर सेल में शिकायत की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News