यूपी- ‘साहब गलती से गोली चला दी…’ गाजीपुर में बदमाश का हाफ एनकाउंटर, गिरफ्तारी के बाद गिड़गिड़ाया बदमाश – INA

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया. बदमाश का नाम अजय सिंह उर्फ भोलू है. उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गाजीपुर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. वह पकड़े जाने की वजह से भाग रहा था. बचने की वजह से आपलोगों पर गोली चला रहा था. गलती हो गई. माफ कर दीजिए.

गाजीपुर में 1 नवंबर से वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इसी बीच, मुहम्मदाबाद और बड़ेसर की पुलिस बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच, बडेसर थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ अलावलपुर चट्टी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सामने से तेज गति में एक बाइक पर एक युवक बिना हेलमेट लगाए और लाल गमछा बांधे हुए आते दिखा. पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक ने बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया और मोहम्दाबाद की तरफ भागने लगा.

पुलिस टीम पर की फायरिंग

इस पर बरेसर थानाध्यक्ष ने पीछा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी. सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र, जो पहले से ही यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास वाहन चेकिंग में लगे हुए थे. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र भी पहुंचे और बाइक सवार को रोका. खुद को पुलिस से घिरा देखकर वह मोटरसाइकिल को रास्ते पर गिराकर झाड़ियों की तरफ भाग गया. पेड़ की आड़ लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगा. इस पर पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए मुहम्मदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान अजय सिंह उर्फ भोलू निवासी सिकंदरपुर कोतवाली के रूप में हुई. उसने बताया कि मैं व मेरे साथी बहादुर चौधरी ने तीन जगह चेन स्नैचिंग की है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News