यूपी – सीसामऊ उपचुनाव परिणाम: 39 बूथों पर मिले 99 फीसदी वोटों ने दिलाई नसीम को जीत, भाजपा कई जगह वोट को तरसती दिखी – INA

Table of Contents
सीसामऊ सीट पर चौथी बार जीतने वाली सपा को 275 में से 195 बूथ पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं, उसकी जीत की पटकथा लिखने में मुस्लिम क्षेत्रों के 39 बूथ का बड़ा योगदान है। इन बूथों पर डाले गए कुल वोटों का 99 फीसदी नसीम के खाते में गया। राजकीय इंटर कॉलेज कर्नलगंज के बूथ नंबर 52 पर पड़े सभी 361 वोट नसीम को मिले हैं। यहां के बूथ नंबर 49 पर पड़े 506 में 503 वोट भी उनको मिले।