यूपी – सीसामऊ उप चुनाव: इरफान की मां खुर्शीदा ने भी खरीदा पर्चा, भाजपा से सचिवेंद्र ने पर्चा खरीद की बगावत – INA

Table of Contents

सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभी किसी पार्टी प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं, और सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। इस बीच मंगलवार को भाजपा से बिना प्रत्याशी घोषित हुए नामांकन पत्र लेने, सपा से दो लोगों के और बसपा से अब तक तीन लोगों की ओर से नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं। पार्टी से घोषित प्रत्याशी सपना गुप्ता ने अभी तक नामांकन नहीं लिया है। ऐसी स्थिति में राजनीतिक हल्के में काफी हलचल है। यह पता नहीं लग रहा है कि आखिर कौन चुनाव लड़ेगा कौन बाहर रहेगा।

भाजपा की बात करें तो पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने की अभी चर्चा हो रही है इसी बीच पार्टी की युवा मोर्चा उत्तर इकाई के जिला उपाध्यक्ष सचिवेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र खरीदकर पार्टी के अंदर बगावत करने की कोशिश की है। इतना ही नहीं सचिवेंंद्र ने दो दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को एक पत्र भेजकर चेतावनी वाले लहजे में लिखा था कि उप चुनाव में प्रत्याशी सिर्फ सीसामऊ क्षेत्र का ही रहने वाला होना चाहिए। लेकिन पार्टी ने इसे गंभीरता नहीं लिया, इससे पार्टी को नुकसान भी हो सकता है। इस संबंध में सचिवेंद्र का कहना है कि उसने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक को दावेदारी के लिए आवेदन दिया है।


उधर, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की ओर से नामांकन पत्र लेने के पांच दिन बाद मंगलवार को निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी ने भी नामांकन पत्र लेकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि सपा की ओर से यह कहा जा रहा है कि यदि ऐन वक्त पर किसी वजह से नसीम का पर्चा खारिज होता है कि खुर्शीदा चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। पार्टी की ओर से अधिकृत किया गया है कि नसीम 23 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

 


सपा प्रत्याशी के देर से नामांकन पत्र दाखिल करने के पीछे यह कहा जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा प्रत्याशी का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद वह अपनी रणनीति का खुलासा करेगी। इस बीच लखनऊ में हुई सपा की बैठक में फिर से नसीम सोलंकी के नाम पर मुहर लगाई गई। इस बीच बसपा से रवि कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और मंगलवार को शिप्रा श्रीवास्तव ने पर्चा खरीद लिया। जबकि बसपा प्रत्याशी के रूप में रविकुमार गुप्ता की पत्नी सपना गुप्ता का नाम पार्टी की ओर से बताया जा रहा है।

 


पांचवें दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन
सीसामऊ विधानसभा सीट पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भी कोई प्रत्याशी नामांकन नहीं करने पहुंचा। शाम तक सपा, भाजपा समेत अन्य पार्टियों के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन फॉर्म खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब नामांकन करने के शेष तीन दिन बचे हैं। जिन लोगों ने मंगलवार को नामांकन पत्र लिया उसमें अन्य लोगों में आजाद समाज पार्टी से चांदबाबू, संदीप भारती, आदर्श लोक दल से शाकिर अली, राष्ट्रीय जनमत पार्टी से चंद्रभान संखवार, भारतीय नव क्रांति पार्टी से विनोद कुमार कश्यप, विनय अवस्थी निर्दलीय ने भी पर्चा खरीदा है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News