यूपी – सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: खुर्शीदा सोलंकी समेत पांच प्रत्याशियों का पर्चा खारिज – INA
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा समेत पांच प्रत्याशियों के पर्चे खारिज किए गए। नाम वापसी से पहले अब छह प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी 30 अक्तूबर को, 13 नवंबर को मतदान और 23 को मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में की जाएगी।
उपचुनाव के लिए भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी और बसपा से वीरेंद्र शुक्ला ने नामांकन दाखिल किया था। सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को मुख्य और मां खुर्शीदा को दूसरे नंबर का प्रत्याशी घोषित किया था। एसीएम तीन कार्यालय में सभी 11 प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान नसीम के प्रपत्र में कोई खामीं नहीं मिली। इस कारण नसीम को सपा का मुख्य प्रत्याशी मानते हुए खुर्शीदा का पर्चा खारिज कर दिया गया। आजादी समाज पार्टी (आसपा) यानि भीम आर्मी ने पहली बार सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी चांद बाबू को उतारा था। वह पेशे से मजदूर हैं और जोर-शोर से नामांकन कराने पहुंचे थे। उनका पर्चा भी निरस्त हो गया है।