यूपी – सेहत की बात: फ्रिज व कूलर में पल रहे डेंगू-मलेरिया के मच्छर, शहर से देहात तक 900 स्थानों पर मिला लार्वा – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के एटा में तापमान उतरने के साथ ही डेंगू का हमला तेज होने की आशंका है। जिले में अब तक 900 घरों में डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिल चुका है। यह लार्वा लोगों के घरों में रखे फ्रिज व कूलर में पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जागरूकता मुहिम पर इसने प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
अप्रैल माह में जिले में विशेष संचारी रोग अभियान चला था। इस दौरान लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया था। बताया गया कि घरों में साफ पानी को खुला न छोड़े। फ्रिज व कूलर की सप्ताह में एक बार सफाई करते रहें। जिससे लार्वा न पनप सके। बावजूद इसके जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम को 900 घरों में लार्वा मिला है। इसमें सर्वाधिक 400 घर शहर के हैं। जबकि 300 घर ग्रामीण क्षेत्र के हैं।