यूपी – स्कूल बस पर फायरिंग केस: जांच में लगीं 15 टीमें… सीसीटीवी फुटेज पर नजर, आरोपियों का यह कनेक्शन भी आया सामने – INA

28 बच्चों भरी स्कूल की बस पर गोलियां बरसाने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम है। यह स्थिति तब है जब अधिकारियों ने इस मामले में पुलिस की 15 टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है। पुलिस ने उनकी धर पकड़ के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

उधर, नामजद आरोपी अनुज से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार सुबह 7.50 बजे खादगुर्जर व नगला माफी के बीच बागों का इलाका फायरिंग से गूंज उठा था। हमलावरों ने भाजपा नेता के एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की 28 बच्चों भरी बस को रोक कर उस पर गोलियां बरसाई थीं।

वारदात को अंजाम उस वक्त दिया था, जब बस चालक चौकपुरी निवासी मोंटी सैनी आस पास के गांवों से बच्चों को लेकर आ रहा था। हमलावरों में एक ने बाइक बस के . लगाकर बस रोकी थी। बस चालक मोंटी ने नगला माफी निवासी अनुज पर उसके दो साथियों संग मिल कर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था।

मोंटी का पांच दिन पूर्व अनुज से झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने का आरोप लगाते हुए उसके और दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अनुज पुलिस की हिरासत में है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों की गिरफ्तारी को लगाई गईं 15 टीम दूसरे दिन भी नाकाम हैं।


यह शामिल हैं टीमों में

एसपी ने 15 टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। टीम में बछरायूं, गजरौला, धनौरा, रजबपुर, अमरोहा देहात, रहरा, सैदनगली, आदमपुर थाना प्रभारी और गजरौला के इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह सहित कई इंस्पेक्टर क्राइम को भी शामिल किया गया है। घटना को दो दिन बीत गए, लेकिन अभी तक अनुज के दोनों साथियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम है।


रेस्टोरेंट मालिक से भी जुड़ी हो सकती है कड़ी

बच्चों की बस का चालक मोंटी नगर में एक रेस्टोरेंट पर काम करता था। इलाके में चर्चा है कि रेस्टोरेंट स्वामी ने मोंटी का आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि लाकर सात लाख रुपये का लोन कराया। मोंटी को दुकान का मालिक बताया था। मोंटी से चेक बुक पर हस्ताक्षर करा कर रेस्टोरेंट स्वामी ने 50 हजार रुपये निकाल लिए।

जिसमें मोंटी को कुछ ही रकम मिली थी। बाद में रेस्टोरेंट मालिक ने पांच लाख रुपये भी निकाल लिए। बैंक वाले मोंटी के पास गए। उससे लोन की किश्त जमा करने के लिए कहा। उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे लोन नहीं मिला है। उसने रेस्टोरेंट से बात की।

बताया जा रहा है कि उसका रेस्टोरेंट मालिक से विवाद हो गया था। तीन दिन पूर्व उसने काम छोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार देर शाम मोंटी को पूछताछ के लिए उठाया।


पचास किमी के दायरे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

बच्चों से भरी स्कूल की बस पर गोलियां बरसा कर भागे हमलावरों की तलाश में पुलिस 50 किमी के दायरे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ स्थानों पर उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। शुक्रवार सुबह बाइक सवार हमलावरों ने एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की 28 बच्चों से भरी बस पर गोलियां बरसाईं।

वारदात को अंजाम नकाबपोश तीन युवकों ने दिया था। जिनकी तलाश में पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार को सीसीटीवी कैमरे खंगाले। 50 किमी के दायरे में उन सभी मार्गों के कैमरों की फुटेज खंगाली, जिनसे होकर  हमलावरों के भागने की संभावना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसी कैमरे में बाइक सवार तीनों दोस्तों की तस्वीर कैद हुई है। जिसे पुलिस ने निकलवा लिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science