यूपी- हमारा हर काम राष्ट्र के प्रति समर्पित हो… गोरखनाथ में विजयादशमी रथयात्रा के बाद बोले CM योगी – INA

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शनिवार शाम गोरखनाथ मंदिर से विजयादशमी जुलूस निकाला गया. विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर से शुरू हुए पारंपरिक विजयादशमी रथयात्रा में रथ पर सवार सीएम योगी पर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होती रही. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शामिल नजर आए.

रथयात्रा के बाद सीएम योगी ने मानसरोवर रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह हमारी पीढ़ी ही है जो 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान के दर्शन कर पाई है. आज जो भी संत राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं, उन्हें इस बात की खुशी हो रही होगी कि उनका संघर्ष सफल हुआ.’ उन्होंने कहा कि हमारी मानसिकता आशावादी और राष्ट्र के प्रति समर्पित होनी चाहिए.

हमारा निजी लाभ देश के रास्ते में नहीं आना चाहिए

सीएम योगी ने कहा कि हर काम देश के नाम हो, हर काम राष्ट्र के नाम हो… हमारा हर काम देश के नाम हो. यह वही भारत है जिसकी सीमाएं हजारों वर्ष पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने निर्धारित की थीं. भारत में महादिविका काल इस तथ्य की पुष्टि करता है, जबकि हजारों वर्ष पूर्व विश्व में कोई सभ्यता नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमारा निजी लाभ हमारे देश के रास्ते में नहीं आना चाहिए. हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ, संप्रदाय, मजहब, क्षेत्र या भाषा, राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता है.

वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नाथ संप्रदाय के विशेष वाद्य यंत्रों नागफनी, तुरही, नगाड़ा, काशी से आए डमरू समूह, ढोल-नगाड़ों व बैंड की धुन तथा हनुमान समूह के बालकों ने शोभायात्रा में हैरतअंगेज करतब दिखाए. जगह-जगह कलाकारों के विभिन्न लोकनृत्य समूची भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पूरे मार्ग के दोनों ओर लोग श्रद्धा से अभिभूत होकर गोरक्षपीठाधीश्वर की एक झलक पाने को आतुर दिखे.

गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान तक रथयात्रा

उर्दू अकादमी के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी कैफुलवारा ने बुनकर समाज की ओर से सीएम योगी को फूल माला और भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. गोरक्षपीठाधीश्वर का रथ आगे बढ़ा तो नवनिर्मित श्री झूलेलाल मंदिर के पास बड़ी संख्या में मौजूद सिंधी समाज के लोगों ने हाथ जोड़कर उनका और जुलूस का स्वागत किया. मानसरोवर मंदिर तक जुलूस के स्वागत का सिलसिला जारी रहा.

ये भी पढ़ें- पटना से जम्मू तक रावण दहन, देखें भारत कैसे मना रहा दशहरा का जश्न?

मानसरोवर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद योगी का जुलूस मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचा. यहां चल रही रामलीला में उन्होंने भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया. इसके साथ ही उन्होंने भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी. लोक कलाकारों की टोलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से विजयादशमी जुलूस का स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी को वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News