यूपी- हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह… सीएम योगी को मिली धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज – INA

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार को धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश मिला है. धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर शनिवार शाम को यह धमकी भरा मैसेज मिला. इसी के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. इस मामले में मुंबई की वर्ली पुलिस जांच कर रही है. पुलिस मैसेज भेजने वाले की भी तलाश कर रही है. इस धमकी भरे मैसेज के सामने आने के बाद सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

धमकी भरे मैसेज की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को जानकारी दी. इस धमकी के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस से पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है और यूपी पुलिस इस पर आगे की कार्यवाही करेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस

एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी जिस समय अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से अपने घर के लिए रवाना हुए उसी समय उन पर हमला किया गया. इस हमले में बाबा सिद्दीकी के सीने पर गोली लगी और उन्हें फौरन अस्तपाल में भर्ती कराया गया. देर रात को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी बाबा सिद्दीकी को बचाया नहीं जा सका. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस इस मर्डर केस के हर एंगल की जांच कर रही है.

वायरल हुआ था पोस्ट

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लगातार एक्टर सलमान खान को भी धमकियां मिल रही है. बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है और पुलिस उस एंगल की जांच कर रही है, लेकिन फिर फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल होने लगा. पोस्ट में कहा गया था कि जो सलमान खान और दाऊद की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा के रखना. साथ ही हैशटैग लगा कर लिखा गया था, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, अनमोल बिश्नोई, अंकित भादू शेरेवाला.

पप्पू यादव को मिली थी धमकी

इससे पहले बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी दावा किया था कि उन्हें भी बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने का धमकी भरा मैसेज आया है. हालांकि, हाल ही में पुलिस ने इस धमकी भरे मैसेज पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी की. दुबई से उन्हें मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम महेश पांडेय बताया गया था.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science