यूपी- हरदोई: जीजा ने चबा डाला अपने साले का होंठ, दीदी की लड़ाई सुलझाने पहुंचा था भाई – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक जीजा ने साले (Jeeja Sala) का होंठ चबा लिया. जीजा की इस घिनौनी हरकत से बिलबिलाए साले ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस खबर की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी जीजा के खिलाफ आगामी कार्रवाई की तैयारी है. उधर, घायल साले के होंठ में टांके लगाए गए हैं. उसे ठीक होने में वक्त लगेगा.

मामला पाली कस्बे के मोहल्ला गुरसहायगंज का है. यहां गुरुवार को एक शख्स अपनी बीवी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ने लगा. जैसे ही साला बीच-बचाव के लिए आया तो पहले उसे मारा-पीटा. फिर साले के होंठ को चबा डाला. इससे साले के होंठ से खून बहने लगा. वो दर्द से चीखने-चिल्लाने लगा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. होंठ पर टांके लगाए गए.

पीड़ित राहुल ने बताया- मेरी दीदी की शादी पाली कस्बे के गुरसहायगंज में हुई है. जीजा मनुआ अवस्थी और दीदी कंचन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं अपने घर शाहाबाद से झगड़ा निपटाने के लिए जीजा के घर आया हुआ था. उसने बताया कि उसके पहुंचते ही जीजा और दीदी के बीच फिर से तू-तू मैं-मैं होने लगी. उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तभी नशे में धुत जीजा ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया. फिर अपने दांतों से उसके होठों को चबाकर लहूलुहान कर दिया.

जीजा साले के बीच हुए विवाद की जांच

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी जीजा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

उधर, हरदोई में सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीर वायरल होने के बाद में बड़ी संख्या में लोग इस पर चटकारे ले रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि जीजा और दीदी के मामले में साले का क्या काम? वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग लिख रहे हैं कि दादागिरी का यही नतीजा होता है. तो कुछ लोग साले के साथ हुई हरकत को गलत बता रहे हैं और जीजा पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science