यूपी – हरदोई हादसा: कुछ किनारे लटके थे…कुछ बीच में फंसे थे, मौत ने चीखने तक का मौका नहीं दिया, ऐसा था दर्दनाक मंजर – INA

हरदोई जिले में बिल्हौर-कटरा राज्य राजमार्ग पर बुधवार दोपहर में हुआ हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सवार ज्यादातर लोगों को चीखने का भी मौका नहीं मिला। ऑटो पलटा और दबकर 11 लोगों की जान चली गई। इनमें से सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।