यूपी- 10 बीवियां, 6 गर्लफ्रेंड, 5 स्टार होटल में ठिकाना, प्लेन और जगुआर से चलने वाले शौकीन चोर की कहानी – INA
10 बीवियां, 6 गर्लफ्रेंड, जगुआर से चलने का शौक, हवाई जहाज में सफर और 5 स्टार होटल में कमरा. आप सोच रहे होंगे कि किसी बड़े उद्योगपति की बात हो रही है. जी नहीं, यहां बात एक चोर की हो रही है, जिसकी एक बीबी नेता है और बिहार के सीतामढ़ी में जिला पंचायत की सदस्य है. वहीं दूसरी बीवी भोजपुरी फिल्मों की हिरोइन है और मुंबई में रहती है. इस चोर की खासियत है कि जिस शहर में वारदात करने जाता है, वहां पहले लड़की पटाता है और फिर उससे निकाह कर लेता है.
दो साल पहले इस चोर को गाजियाबाद की कविनगर कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया था. पुलिस ने इस चोर की जगुआर कार भी बरामद कर ली थी. हालांकि यह कार उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले इस चोर की पहचान मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले के रूप में हुई थी. इस चोर की कितनी बीवियां हैं, इसकी सही संख्या खुद उसे भी नहीं मालूम. हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने 10 बीवियों और 6 गर्लफ्रेंड के नाम गिनाए थे.
जिला पंचायत सदस्य है एक पत्नी
कहा था कि कई गर्लफ्रेंड तो ऐसी भी हैं, जिनसे दोबारा उसकी मुलाकात ही नहीं हो पायी. इस संबंध में जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि जिस शहर में वह वारदात करने जाता है, वहां एक लड़की से दोस्ती कर लेता है. उसने बताया कि उसकी पहली पत्नी गांव में रहती है और वह जिला पंचायत की सदस्य है. जबकि दूसरी भोजपुरी फिल्मों की हिरोइन है. दुनिया की नजर में मोहम्मद इरफान भले ही एक चोर है, लेकिन उसके गांव के लोग उसे भगवान मानते हैं.
चोरी के पैसे से गांव में कराया विकास
दरअसल वह गांव के बाहर चोरी करता है और चोरी की रकम का बड़ा हिस्सा अपने गांव के विकास में खर्च कर देता है. इस समय उसके गांव के सभी रास्ते पक्के हो गए हैं और गांव में बिजली की लाइन खींच गई और इसका पूरा खर्चा इरफान ने उठाया है. यही वजह है कि इरफान की पत्नी पहली बार निर्विरोध चुनाव जीत गई थी, वहीं दूसरी बार बड़े अंतर से चुनाव जीत गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इरफान हमेशा बड़ी चोरियों को अंजाम देता था.
बड़ी चोरियों को अंजाम देता था इरफान
वह किसी भी वारदात के लिए शहर में हफ्ते 10 दिन तक रूकता था और आलीशान कोठियों की रेकी करता था. इस दौरान मौका मिलते ही लाखों करोड़ों का माल लेकर फरार हो जाता था. बिहार से दिल्ली तक का सफर तो वह अपनी जगुआर कार में करता था, लेकिन इससे अधिक दूरी का सफर वह हवाई जहाज में करता था. आम तौर पर वह किसी भी शहर में जाता था तो भरसक 5 स्टार होटल में ठहरने की कोशिश करता था. चमचमाते कपड़े पहनने का शौकीन यह चोर जिस शहर में जाता, एक लड़की को दोस्त बना लेता था. जब तक वह उस शहर में रहता, दोनों साथ ही रहते थे. यह लोगों को अपनी पहचान उद्योगपति आर्यन खन्ना के रूप में बताता था.
Source link